- Samsung Galaxy A16 5G भारत में लॉन्च हो गया है।
- फ़ोन की शुरूआती कीमत 18999 रूपए है।
- फ़ोन 6 साल के OS अपडेट्स और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ पेश किया गया है।
- इसमें 8GB RAM के साथ 128GB / 256GB स्टोरेज ऑप्शंस मिल जाते हैं।
Samsung ने अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Samsung Galaxy A16 5G 20,000 रूपए से कम की शुरूआती कीमत में भारत में लॉन्च कर दिया है। फ़ोन को 6 साल के OS अपडेट्स और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ पेश किया गया है। आगे Samsung Galaxy A16 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Google Pixel 9 Pro भारत में लॉन्च, इस कीमत पर मिल रहे बेहतरीन फीचर्स
Samsung Galaxy A16 5G की कीमत
इस फ़ोन को कंपनी ने दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है, जिसमें से 8 GB/128 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18999 रूपए है। वहीँ इसके 8 GB/256 GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 21,999 रूपए खर्च करना होंगे। फ़ोन को ब्लू ब्लैक, गोल्ड, और लाइट ग्रीन इन तीन रंगों में पेश किया गया है।
फ़ोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon.in, Flipkart.com जैसी ईकॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है। भुगतान के समय ग्राहकों को Axis और SBI कार्ड्स का उपयोग करने पर 1000 रूपए तक का कैशबैक मिलेगा, ये ऑफर 31 दिसंबर तक ही वैलिड होगा।
Samsung Galaxy A16 5G स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन में 6.7 इंच का FHD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फ़ोन MediaTek Dimensity 6300 6nm चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और One UI 6.0 लेयर के साथ Android 14 पर रन होता है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB / 256GB स्टोरेज ऑप्शंस मिल जाते हैं।
फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल (F1.8) प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल (F2.2) अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 2 मेगापिक्सल (F2.2) मैक्रो सेंसर का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 13 मेगापिक्सल (F2.0) सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फ़ोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, और 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.3, GPS + GLONASS, USB Type-C Port, और NFC जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं। फ़ोन IP54 रेटिंग की सुरक्षा के साथ पेश किया गया है। इसका साइज 164.4 x 77.9 x 7.9mm और वजन 192g है।
ये पढ़ें: Infinix Zero Flip 5G भारत में लॉन्च, इतनी कम कीमत पर मिल रहे धांसू फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।



































