बहुत से लोग हैं, जो अपने WhatsApp अकाउंट को एक साथ दो स्मार्टफोनों पर चलाना चाहते हैं और या उनके लिए ये फ़ीचर सुविधाजनक है। अब तक आप WhatsApp अकाउंट को लिंक्ड डिवाइस फीचर के साथ अन्य डिवाइसों में लॉग-इन करके चलाते आये हैं, लेकिन प्राइमरी डिवाइस आपका फ़ोन ही होता था। लेकिन अब WhatsApp पर ये नया फ़ीचर आ गया है और अब आप अपने WhatsApp अकाउंट को एक साथ एक ही समय पर पांच स्मार्टफोनों में लॉग-इन करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp को एक साथ पांच स्मार्टफोनों पर चलाना काफी आसान है। ये बिल्कुल उसी तरह काम करेगा, जैसे आप अब तक अपने स्मार्टफोनों द्वारा WhatsApp को वेब ब्राउज़र, टैबलेट पर इस्तेमाल करते आये हैं।
एक साथ एक से ज़्यादा डिवाइसों पर WhatsApp चलाने के लिए आप अभी तक अपने प्राइमरी फ़ोन में WhatsApp खोलकर Linked devices फ़ीचर के साथ अन्य डिवाइसों पर WhatsApp चलाते आये हैं, लेकिन इन डिवाइसों में अब तक स्मार्टफोन शामिल नहीं था। लेकिन अब आप एक से ज़्यादा स्मार्टफोन पर WhatsApp चला सकते हैं। इसके लिए आप QR कोड को स्कैन करने के अलावा अन्य तरीका भी अपना सकते हैं। आप अपने जिस अन्य स्मार्टफोन में WhatsApp चलाना चाहते हैं, उसमें WhatsApp डाउनलोड करके, अपने प्राइमरी नंबर के साथ लॉग-इन करें और आपके प्राइमरी फ़ोन पर एक OTP आएगा, उस OTP को इस दूसरे स्मार्टफोन में डालकर लॉग-इन करें। कंपनी का कहना है कि अभी ये तरीका केवल WhatsApp Web के लिए ही है, और धीरे धीरे अन्य डिवाइसों पर भी जल्दी ही उपलब्ध होगा।
इस नए फ़ीचर के साथ आपके सभी फ़ोन WhatsApp से अपना अलग कनेक्शन स्थापित करते हैं, इसीलिए इसमें आपके सभी मैसेज और मीडिया पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड यानि सुरक्षित रहेंगे। सुरक्षा के चलते, इस नए फ़ीचर में, अगर आपका मुख्य फ़ोन लम्बे समय तक इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो सभी कनेक्टेड स्मार्टफोनों में से अपने आप WhatsApp से लॉग आउट हो जायेगा। इस फ़ीचर को विश्व स्तर पर रोलआउट किया जा रहा है और ये कार्य आने वाले कुछ सप्ताहों में पूरा हो जायेगा।
ये पढ़ें: अब WhatsApp से भी बुक कर सकते हैं LPG सिलिंडर: जानिए कैसे
इसके अलावा WhatsApp एक नए ग्रुप फ़ीचर को भी पेश करने वाला है, जिसमें केवल ग्रुप का लिंक भेजकर कोई भी ग्रुप का सदस्य नहीं बन सकता। अब ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर नए सदस्य को अनुमति (accept) देगा, तभी कोई ग्रुप में जुड़ सकेगा। इस नए फ़ीचर के साथ ग्रुप ज्वाइन करने से पहले सदस्य का ग्रुप एडमिन द्वारा Accept किया जाना अनिवार्य होगा। जब ये नया फ़ीचर ऐप में ऑफ किया जायेगा, तभी ग्रुप लिंक भेजकर कोई ग्रुप का सदस्य बन पायेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।