Home न्यूज़ RedmiBook 13 Ultrabook और Redmi G Gaming Laptop हुए लांच, जाने कीमत...

RedmiBook 13 Ultrabook और Redmi G Gaming Laptop हुए लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Xiaomi के सब ब्रांड रेड्मी ने आज अपने दो नए लैपटॉप Redmibook Air 13 notebook और Redmi G गेमिंग लैपटॉप को पेश किया है। Redmi G कंपनी का पहला गेमिंग लैपटॉप है। दोनों ही रेड्मी लैपटॉप इंटेल 10th जेन प्रोसेसरों के साथ पेश किये गये है। जहाँ पर RedmiBook 13 वजन में हल्का है वही Redmi G में आपको हाई रेह्रेश रेट के साथ डेडिकेटेड ग्राफ़िक्स कार्ड भी मिलता है।

RedmiBook 13 के फीचर

शाओमी के इस लैपटॉप में आपको आल-मेटल डिजाईन के साथ लगभग 13mm की मोटाई की चेसिस मिलती है। डिस्प्ले साइज़ यहाँ पर 13.3-इंच रखा गया है जो 2560×1600 रेज़ोलुशन और 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। डिस्प्ले यहाँ पर 300निट्स तक की मैक्सिमम ब्राइटनेस दे सकती है। Redmi ने यहाँ पर DC डिमिंग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है।

लैपटॉप में आपको 10th जेन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1GHz से 4GHz के बीच में है। कंपनी ने RedmiBook 13 को 8GB + 512GB और 16GB + 512GB SSD स्टोरेज  के साथ पेश किया है। पॉवर के लिए यहाँ 41Wh कैपेसिटी वाली बैटरी दी गयी है। चार्जिंग के लिए 65W USB C एडाप्टर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम यहाँ Windows 10 प्री-इन्सटाल्ड मिलती है।

RedmiBook Air 13 की कीमत

RedmiBook Air 13 की कीमत 8GB + 512GB मॉडल के लिए 4,899 युआन रखी गयी है जबकि 16GB + 52GB मॉडल को 5199 युआन के साथ पेश किया गया है।

Redmi G गेमिंग लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन

कंपनी के पहले गेमिंग लैपटॉप Redmi G को 16.1 इंच की FHD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। शाओमी ने यहाँ पर 60Hz और 144Hz रिफ्रेश रेट दोनों ही डिस्प्ले पैनल के साथ लैपटॉप को पेश किया है। यह IPS डिस्प्ले 300 निट्स ब्राइटनेस और 178 डिग्री व्यू एंगल के साथ आती है।

प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर 10th इंटेल कोर i7 का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ आपको GeForce GTX 1650 Ti GPU भी मिलता है।

गेमिंग के लिए यहाँ पर सिक्स फोल्ड कुलिंग सिस्टम भी दिया गया है। लैपटॉप में 16GB तक की रैम और 512GB तक की SSD स्टोरेज के ऑप्शन आते है। विंडो 10 आधारित ये गेमिंग लैपटॉप गेमिंग फोकस्ड सॉफ्टवेयर G Box के साथ मिलता है जिसके तहत आप डिवाइस के CPU और GPU को ट्रैक कर सकते है।

Redmi G Gaming Laptop की कीमत

रेड्मी G के बेस वरिएन्त में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट और i5 प्रोसेसर के साथ GeForce GTX 1650 GPU 4999 युआन की कीमत में मिलता है। लैपटॉप के 144Hz वरिएन्त को i5 प्रोसेसर के साथ 5799 युआन की कीमत पर जबकि i7 प्रोसेसर को 6599 युआन की कीमत पर चीन में लांच किया गया है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version