Home अफवाहे/लीक्स लॉन्च से पहले Redmi Note 12 Turbo की लीक हुई स्पेसिफिकेशन

लॉन्च से पहले Redmi Note 12 Turbo की लीक हुई स्पेसिफिकेशन

0

Redmi ने हाल ही में चीन में अपने Redmi Note 12 सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। चीन के बाद स्मार्टफोन्स को भारत में भी लॉन्च किया गया है। अब तक, ब्रांड ने Redmi Note 12 लाइनअप में पांच डिवाइस लॉन्च किए हैं, जिसमें Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro Plus, Redmi Note 12 Speed Edition और Redmi Note 12 Pro Extreme Edition शामिल हैं। कम्पनी अब Note 12 लाइनअप में छठा डिवाइस लॉन्च करने पर काम कर रही है, जिसे “Redmi Note 12 Turbo” कहा जायेगा। पॉपुलर टिपस्टर Digital Chat Station के द्वारा लॉन्च से पहले ही, Redmi Note 12 Turbo के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़े :- Xiaomi के बेहतरीन Redmi Note 12 Pro Plus को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये पावरफुल फ़ोन

अभी कुछ दिन पहले ही टिपस्टर Kacper Skrzypek ने भी Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन से सम्बंधित जानकारी को ट्विटर पर साझा किया था। Kacper ने बताया था, कि Redmi Note 12 Turbo का कोडनेम “marble” है और यह Qualcomm प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। 

Redmi Note 12 Turbo लीक स्पेसिफिकेशन

पॉपुलर टिपस्टर Digital Chat Station की लीक खबर के अनुसार, आगामी Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, हालाँकि अभी तक चिपसेट को लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है। टिपस्टर ने बताया कि डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का FHD+ OLED पैनल होगा। फोन में 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। फिलहाल, स्टोरेज का प्रकार अभी तक सामने नहीं आया है।

टिपस्टर का दावा है कि Redmi Note 12 Turbo में 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। डिवाइस की बैटरी की बात करें तो, फोन में 5,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जो कथित तौर पर यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़े :-Samsung ने बताया किस दिन लॉन्च होगी Galaxy S23 सीरीज़

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version