Home डिवाइसों की तुलना Redmi K20 Pro vs Oppo Reno 10x Zoom: लेटेस्ट फ्लैगशिप फ़ोनों में...

Redmi K20 Pro vs Oppo Reno 10x Zoom: लेटेस्ट फ्लैगशिप फ़ोनों में कौन है बेहतर?

0
Redmi K20 Pro vs OPPO Reno 10x Zoom Spec Comparison

Redmi K20 Pro को अभी चीन में लांच किया गया है तथा Oppo Reno 10x ज़ूम एडिशन को इंडिया में लांच कर दिया गया है। दोनों ही फ़ोनों को एक ही दिन मतलब 28 मई को लांच किया गया था। Xiaomi की इस पहली स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट वाली डिवाइस K20 Pro के इंडिया लांच के बारे में अभी कोई जानकरी नहीं दी गयी है लेकिन उम्मीद है की यह जून महीने के अंत या जुलाई महीने के शुरू में लांच किया जा सकता है। (Redmi K20 Pro vs Oppo Reno 10x Zoom Comparison Read in English)

Oppo Reno 10x ज़ूम एडिशन को 39,990 रुपए की शुरूआती कीमत में लांच किया गया है जबकि 8GB रैम वरिएन्त को 49,990 रुपए कीमत के साथ बिक्री के लिए पेश किया गया है। वही चीन में Redmi K20 Pro को 2499 युआन की शुरूआती किफायती कीमत पर पेश किया गया है जबकि इंडियन मार्किट में भी कंपनी डिवाइस को किफायती कीमत में ही पेश करेगी यह निश्चित है।

Redmi K20 Pro vs Oppo 10x Zoom: स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi K20 Pro Oppo Reno 10x Zoom
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 (पाई) आधारित MIUI 10 एंड्राइड 9 (पाई) आधारित ColorOS 6.0
डिस्प्ले 6.39-इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले, 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो 6.6-इंच AMOLED Full HD+ 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो
बॉयोमीट्रिक्स इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट (ऑप्टिकल) इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर (ऑप्टिकल)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 स्नैपड्रैगन 855
रैम 6GB/8GB 6GB/8GB
Storage 64GB/128GB/256GB 128GB/256GB
प्राइमरी रियर कैमरा 48MP (f/1.8) 48MP (f/1.7)
सेकेंडरी रियर कैमरा 13MP (f/2.4) अल्ट्रा-वाइड 13MP (f/3.0) पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो (10x ज़ूम)
एक्स्ट्रा रियर कैमरा 8MP (f/2.4) टेलीफ़ोटो 2x ज़ूम 8MP (f/2.2) 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड
फ्रंट कैमरा 20MP (f/2.2) 16MP (f/2.0)
बैटरी 4000mAh, 27W क्विक चार्ज 4+ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 4065mAh, 20W VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कीमत 2499 युआन / 2599 युआन / 2799 युआन / 2999 युआन  39,990 रुपए / 49,990 रुपए

Redmi K20 Pro vs Oppo Reno 10x ज़ूम: डिस्प्ले

Oppo Reno 10x ज़ूम में आपको सामने 6.6-इंच की FHD+ (2340 x 1080 पिक्सेल) रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन भी दी गयी है। दूसरी तरफ Redmi K20 Pro में आपको 6.39-इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले काफी पतले बेज़ेल के साथ दी गयी है जिसकी वजह से आपको 91% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलता है।

Oppo Reno में TUV Rheinland eye-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ मिलती है जो Redmi K20 Pro में नहीं दी गयी है। Redmi K20 Pro डिस्प्ले HDR कंटेंट सपोर्ट और 600 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ मिलती है। Oppo Reno की डिस्प्ले आपको ब्लू-लाइट फ़िल्टर, DCI P3-रिच कलर प्रोफाइल मोड के सपोर्ट के साथ दी है। Oppo के अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट अनलॉक 2.0 टेक के मुकाबले Redmi K20 Pro में लेटेस्ट 7th जेनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Redmi K20 Pro vs Opppo Reno 10x ज़ूम एडिशन: डिजाईन

Redmi K20 Pro में आपको पीछे 3D ग्रेडिएंट ग्लास मेटल बॉडी, Caron Black, Glacier Blue और Red कलरऑप्शन के साथ लांच किया है। पीछे का बैक पैनल थोडा घुमावदार है जिसपर पर्पल, ऑरेंज रंग आधारित पैटर्न मिलता है जो अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन में काफी आकर्षक लगता है।

K20 Pro का वजन Oppo Reno के 210 ग्राम की तुलना में 191 ग्राम मिलता है जो तुलना में हल्का है। Oppo Reno 10x एडिशन में भी ग्लास-मेटल-बॉडी डिजाईन ही मिलता है जो Ocean Green और Jet Black कलर के साथ आता है।

Redmi और Oppo दोनों ने ही एक बड़ी और लगभग बिना बेज़ेल वाली डिस्प्ले प्रदान की है जिसका सबसे बड़ा कारण है इसका पॉप-अप कैमरा सेटअप। Redmi K20 Pro में आपको सामान्य पॉप-अप कैमरा मिलता है जबकि Oppo 10x Edition में शार्क-फिन डिजाईन वाला साइड-लिफ्टिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अगर आप मीडिया कंटेंट का काफी इस्तेमाल करता है तो Redmi K20 Pro में 3.5mm ऑडियो जैक भी देखने को मिलता है जबकि Oppo Reno में इसकी कमी साफ़ दिखती है।

Redmi K20 Pro vs Oppo Reno 10x ज़ूम: परफॉरमेंस

परफॉरमेंस हमेशा से ही Xiaomi की खासियत साबित होता आया है। दोनों ही फ़ोनों में आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट Adreno 640 GPU के साथ मिलती है जो काफी तेज़ और स्मूथ प्रदर्शन देती है। लेकिन Oppo Reno की तुलना में K20 Pro के साथ रैम और स्टोरेज के ज्यादा विकल्प दिए गये है जो यूजर के लिए एक बेहतर साबित होती है।

डिवाइस को हीटिंग से बचाने के लिए Redmi K20 Pro में 8-लेयर लिक्विड कुलिंग सिस्टम डबल-साइड थ्री-डायमेंशनल कुलिंग स्ट्रक्चर के साथ दिया गया है। Oppo में भी आपको ट्रिपल लेयर ग्रेफाइट शीट, कॉपर पाइप, और कंडक्टिव ग्रीस पेस्ट जैसे तीन हीट मैनेजमेंट सिस्टम के साथ मिलता है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो दोनों फ़ोनों में एंड्राइड पाई आधारित कस्टम स्किन दी गयी है। Redmi की डिवाइस MIUI 10 पर रन करती है जिसमे आपको ऐड मिलने के अलावा एप्प ड्रावर नहीं दिया गया है। लेकिन ऐड को डिसएबल करके, थर्ड-पार्टी एप्प लांचर इनस्टॉल करके MIUI थीम स्टोर के कस्टम फीचरों को इस्तेमाल कर सकते है।

Oppo के ColorOS 6.0 में पिछले वर्जन की तुलना में काफी सुधार दिए गये है जिनमे ऑफ-स्क्रीन जेस्चर और बटन एक्शन काफी उपयोगी साबित होते है। सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्यूरिटी अपडेट भी कंपनी द्वारा वादे के अनुरूप दिए जायेंगे।

दोनों कस्टम स्किन में गेमिंग और डिस्प्ले के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए अलग-अलग मोड देने के साथ यूजर इंटरफ़ेस को भी काफी बेहतर बनाया गया है। बैटरी को देखे तो Redmi K20 Pro और Oppo Reno दोनों में 4000mAh और 4065mAh की बैटरी दी गयी है जो लम्बा बैकअप देने में सक्षम है। चार्जिंग टेक्नोलॉजी के तौर पर K20 Pro में 27W चार्जर सपोर्ट Oppo के 20W फ़ास्ट चार्जिंग से बेहतर है।

Redmi K20 Pro vs Oppo Reno 10x ज़ूम: कैमरा

Redmi K20 Pro में सामने की तरफ 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलता है जबकि Oppo Reno 10x में 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। लेकिन सिर्फ मेगापिक्सेल के ऊपर आप कैमरा प्रदर्शन को तय नहीं कर सकते है इसलिए दोनों ही फ़ोनों का सेल्फी कैमरा अपनी जगह बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है।

Redmi K20 Pro में नार्मल पॉप-अप सेल्फ़ी सेटअप मिलता है जबकि Oppo Reno में शार्क-फिन डिजाईन वाला साइड लिफ्टिंग कैमरा सेटअप मिलता है जो काफी अच्छा दिखाई देता है।

पीछे की तरफ देखे तो दोनों ही फ़ोनों में आपको 48MP + 8MP + 13MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे Oopo के Reno में आपको 13MP टेलीफ़ोटो लेंस 10x हाइब्रिड ज़ूम के सपोर्ट के साथ मिलता है। चाहे ये 10x ज़ूम थोडा क्वालिटी कम देता है लेकिन साफ़ तौर पर Redmi K20 के 2x ऑप्टिकल ज़ूम से बेहतर है।

Redmi K20 Pro vsv Oppo Reno 10x ज़ूम: निष्कर्ष

Oppo Reno में दिया गया 10x ज़ूम सपोर्ट इसको थोडा अलग तो बनाती है लेकिन Redmi K20 Pro की भारतीय बाज़ार में कीमत अभी साफ़ नहीं हुई है तो अगर कंपनी इसको किफायती कीमत में लांच कर सती है तो हो सकता है 10x zoom सपोर्ट को आप नज़रअंदाज़ कर सके।

क्यों खरीदे Redmi K20 Pro?

  • किफायती कीमत
  • 27W फ़ास्ट चार्जर
  • पतला और वजन में हल्का
  • 3.5mm ऑडियो जैक

Oppo Reno 10x ज़ूम एडिशन क्यों खरीदे?

  • 10x ज़ूम कैमरा
  • स्टाइलिश शार्क-फिन डिजाईन
  • स्टीरियो स्पीकर
  • लेटेस्ट गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version