Home अफवाहे/लीक्स Redmi A1 बजट स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक हुई; स्पेसिफिकेशन...

Redmi A1 बजट स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक हुई; स्पेसिफिकेशन भी सामने आये

0

Redmi कल यानि 6 सितम्बर को भारत में नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन का नाम Redmi A1 है, जिसे कंपनी “life banao A1” टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है। ये फ़ोन बजट सेगमेंट में आने वाला है, जहां ग्राहक काफ़ी ज़्यादा हैं। कंपनी ने टीज़र इमेज में इसे डिज़ाइन को पूरी तरह से लोगों के सामने दिखा दिया है और ये काफी साधारण डिज़ाइन है। साथ ही सामने आयी कई रिपोर्टों ने इसके स्पेसिफिकेशन और अब कीमतों से भी लॉन्च से पहले ही पर्दा उठा दिया है। ये फ़ोन एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशन के साथ 10,000 रूपए से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

ये पढ़ें: 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मात्र 17,500 रूपए में लॉन्च हुआ Vivo Y35

Redmi A1 डिज़ाइन

सामने आयी रिपोर्ट के अनुसार, ये नया बजट फ़ोन फ्लैट एज और हल्के राउंड यानि गोल कोनों के साथ आएगा। वहीँ रियर पैनल पर चौकोर आकार में कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें ड्यूल रियर सेंसर और साथ में एक फ़्लैश लाइट दी गयी है। इसके अलावा नीचे Redmi की ब्रैंडिंग है। फ़ोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ ही आएगा, लेकिन इस पर लैदर टेक्सचर डिज़ाइन मिलेगा। और इसे आप नीले, काले और हरे रंगों में खरीद सकते हैं।

Redmi A1 स्पेसिफिकेशन

लीक हुई रिपोर्टों के अनुसार, Redmi A1 में 6.52-इंच की HD+ डिस्प्ले, ओक्टा कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर और साथ में 64GB तक की eMMC 5.1 स्टोरेज आने के आसार हैं। हालांकि इसकी रैम और स्टोरेज की जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। इस स्मार्टफोन में भी Android 12 पर आधारित MIUI 13 स्किन हो सकती है।

ये पढ़ें: 12,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन

कैमरा की बात करें तो, Redmi A1 में 8MP का प्राइमरी सेंसर, एक सेकेंडरी रियर कैमरा के साथ मिल सकता है। वहीँ सामने की तरफ 5MP सेल्फी सेंसर, वॉटरड्रॉप नौच में आ सकता है। इस सस्ते स्मार्टफोन में भी 5000mah की बैटरी ही आने के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग नहीं होगी। फ़ोन में आपको 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है। इसके अलावा ड्यूल सिम स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version