Home न्यूज़ Redmi 8A Dual का 64GB वरिएन्त हुआ 8,999 रुपए कीमत में लांच

Redmi 8A Dual का 64GB वरिएन्त हुआ 8,999 रुपए कीमत में लांच

0

शाओमी में फरवरी महीने में Redmi 8A Dual स्मार्टफोन को लांच किया था और आज कंपनी ने इसके 3GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन को भी लांच कर दिया है। शुरू में Redmi 8A Dual के 2GB और 3GB रैम मॉडल को 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया था। तो चलिए डिवाइस के फीचरों पर नज़र डालते है:

Redmi 8A Dual की कीमत और उपलब्धता

Redmi 8A Dual को 3GB+64GB कॉम्बिनेशन के साथ सिर्फ 8,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। डिवाइस की पहली सेल 15 jजून को Amazon India पर शुरू होगी जिसके साथ यह Mi.com और Mi Home के अलावा ऑफलाइन स्टोरों पर भी जल्द ही उपलब्ध होगा।

Redmi 8A Dual के फीचर

Redmi 8A Dual में आपको सामने की तरफ 6.2-इंच की HD+ (720×1520) रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 19:9 स्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। डिवाइस में P2i स्प्लैश-रेसिस्टेंट कोटिंग भी मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट के साथ 2GB/3GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए, इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में आपको 13MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेंसर दिया है जबकि सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो फेस-अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। फोन में एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 सॉफ्टवेयर भी दिया है।

अन्य फीचरों में, 5000mAh की बड़ी बैटरी, वायरलेस FM रेडियो, ड्यूल-सिम सपोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट को भी शामिल किए गया है।

Redmi 8A Dual की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi 8A Dual
डिस्प्ले 6.2-इंच HD+, 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसेसर ओक्टा-कोर चिपसेट स्नैपड्रैगन 439
रैम 2GB/3GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB, 512GB तक बढ़ा सकते है (डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट)
सॉफ्टवेयर MIUI 10 (एंड्राइड पाई)
रियर कैमरा 12MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh, 10W चार्जर
प्राइस 6,499 / 6,999 / 8,499 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version