Home अफवाहे/लीक्स Realme जल्द ला रहा है स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट और 64MP कैमरा फोन:...

Realme जल्द ला रहा है स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट और 64MP कैमरा फोन: हो सकता है Realme XT Pro?

0

Realme ने कुछ दिनों पहले 64MP कैमरा वाले स्मार्टफोन Realme XT से पर्दा उठाया था। Realme का ये स्मार्टफोन जल्द ही बिक्री के लिए मार्केट में उपलब्ध होगा। इस बीच कंपनी एक और स्मार्टफोन चाइनीज सोशल मीडिया साइट weibo पर देखा गया है। फिलहाल तो इस स्मार्टफोन का नाम क्या होगा ये पता नहीं है लेकिन इसकी कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आई हैं। स्पेसिफिकेशन देखने पर यह Realme XT से मिलता जुलता लग रहा है तो उम्मीद है की यह Realme XT Pro भी हो सकता है। तो चलिए नज़र डालते है इस से जुडी जानकरी पर:

यह भी पढ़िए: Vivo V17 Pro हो सकता है सितम्बर महीने के तीसरे हफ्ते में लांच

Realme XT Pro या Realme X Pro?

Realme के अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.4 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका रेज्यूलेशन 2340 × 1080 पिक्सल होगा। ये डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मिल सकती है। Snapdragon 730G चिपसेट के साथ इसमें 8GB RAM के साथ 128GB (UFS 2.1) स्टोरेज का ऑप्शन दिया जायेगा, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

क्वार्ड कैमरा सेटअप वाले इस स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा सेंसर Samsung का GW1 सेंसर 64MP वाला होगा। कैमरा सेटअप में अन्य सेंसर 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर होगा। इसमें आपको Realme के एनी फ़ोनों की ही तरह नाईट-स्केप मोड और क्रोमा बूस्ट मोड भी दिया जा सकता है। फ्रंट साइड की बात करें तो यहां 32MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल 4G VoLTE, WiFi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS, USB टाइप-C पोर्ट दिया जा सकता है। Realme के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह ये भी ColorOS 6.0 पर रन करेगा जो कि Android 9.0 पर आधारित है।

अभी के लिए इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकरी सामने नहीं आई है। साथ ही यहाँ पर सामने की तरफ आपको नौच डिस्प्ले मिलेगा या पॉप-अप कैमरा इसके बारे में मालूम नहीं है तो अगर आपको यहाँ पॉप-अप कैमरा मिलता है तो यह और भी आकर्षक मालूम होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version