Home न्यूज़ Realme X50 Pro Player Edition होगा 25 मई को लांच, TENNA लिस्टिंग...

Realme X50 Pro Player Edition होगा 25 मई को लांच, TENNA लिस्टिंग से स्पेसिफिकेशन आई सामने

0

हाल ही में खबर सामने आई थी की रियलमी 25 मई को चीन में 8 नए प्रोडक्ट लांच करने वाली है। लांच इवेंट के पोस्टर पर ही कंपनी ने स्मार्टफोन को टीज़ किया था और अब साफ़ हो गया है की कंपनी Realme X50 Player Edition को लांच करने वाली है। ये अपकमिंग डिवाइस फरवरी महीने में लांच किये गये Realme X50 से कैमरा के मामले में अलग होगी।

फोन का कोड नेम Blade Runner है जो हाल ही में TENNA की साईट पर भी देखा गया था। तो चलिए फोन के सामने आये स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालते है:

Realme X50 Pro Player Edition के फीचर

X50 Pro Player Edition 5G में सामने की तरफ आपको 6.57-इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जाएगी। ड्यूल पंच होल के साथ डिवाइस 92% स्क्रीन-टू-रेश्यो प्राप्त करती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.0 स्टोरेज तक के ऑप्शन के साथ इस्तेमाल की का सकती है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ Realme X50 5G में 48MP प्राइमरी कैमरा (Samsung GW1 सेंसर) सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP 119-डिग्री अल्ट्रा -वाइड लेंस + 2MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिए गये है। सामने की तरफ पंच होल के तहत 16MP का प्राइमरी सेंसर 2MP के डेप्थ सेसर के साथ दिया गया है।

इसके अलावा फोन के गेमिंग फीचर का पता डिवाइस के लांच पर ही चलेगा क्योकि लिस्टिंग में इससे जुडी कोई जानकारी शेयर नहीं की गयी है।

कनेक्टिविटी के लिए Realme X50 Pro Player Edition 5G में 5G के लिए ड्यूल-बैंड SA/NSA सपोर्ट के साथ VoLTE नेटवर्क सपोर्ट, Wi-FI, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC, USB टाइप C पोर्ट और 3.5 ऑडियो जैक को भी शामिल किया गया है। बैटरी के तौर पर यहाँ 4,200mAh की बड़ी बैटरी 65W SuperDART फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

Realme X50 Pro Player Edition 5G की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Realme X50 Pro Player Edition 5G
डिस्प्ले 6.57-इंच (2340 x 1080 पिक्सेल) FHD+ LCD, 120HZ रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865
रैम 6GB/8GB/12GB LPDDR5
इंटरनल स्टोरेज 128GB/256GB UFS 3.0
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित Realme UI
रियर कैमरा 48MP (f/1.8) + 8MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो + 2MP पोर्ट्रेट लेंस
फ्रंट कैमरा 16MP+2MP
फीचर SA/NSA ड्यूल बैंड सपोर्ट, GPS/A-GPS, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 4200mAh, 65W SuperDART चार्जर
कीमत

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version