Home न्यूज़ Realme X50 5G होगा 7 जनवरी को लांच: कंपनी ने मीडिया इनवाइट...

Realme X50 5G होगा 7 जनवरी को लांच: कंपनी ने मीडिया इनवाइट किये रोल-आउट

0
Realme X2

Realme के पहले 5G स्मार्टफोन Realme X50 के पहले से ही 2020 की शुरुआत में लांच किये जाने की ख़बरें सामने आ रही थी और आज कंपनी ने X50 5G स्मार्टफोन की लांच डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी के द्वारा भेजे गये मीडिया इनवाइट में डिवाइस का नाम और लांच डेट साफ़ तौर पर दिखाई देता है। Realme X50 5G 7 जनवरी को बीजिंग चीन में लांच किया जायेगा।

यहाँ देखने वाली बात यही होगी की कंपनी X50 का 4G वरिएत्न भी पेश करेगी या इसका कोई प्रो वरिएन्त भी सामने लाया जायेगा। तो चलिए नज़र डालते है Realme X50 से जुडी अफवाहों और लीक जानकारी पर:

यह भी पढ़िए: Realme X2 रिव्यु: “रियल” मिड रेंज फ्लैगशिप किलर ?

Realme X50 से जुडी अफवाहे

क्वालकॉम के द्वारा पेश की गयी SD 765G चिपसेट में SA और NSA 5G मोड दोनों का ही सपोर्ट दिया गया है। Realme, शाओमी और ओप्पो के बाद तीसरा स्मार्टफोन ब्रांड है जो लेटेस्ट 700-सीरीज पर रन करेगी। कंपनी ने इसके इंडियन मार्किट में लांच किये जाने के संकेत तो दिए है लेकिन आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता है।

अगर डिवाइस से जुड़े लेटेस्ट लीक को ध्यान में रखे तो फोन में आपको 90Hz की sAMOLED डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन के साथ दी जा सकती है। फोन को 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB इन तीन वरिएन्त में पेश किया जायेगा। फोन में आपको एंड्राइड 10 आधारित Color OS 7 सॉफ्टवेयर मिल सकता है।

Realme अपने क्वैड कैमरा ट्रेंड के साथ यहाँ 64MP का प्राइमरी कैमरा कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर कॉम्बिनेशन वाला क्वैड कैमरा सेटअप दे सकता है। अफवाहों के अनुसार यहाँ 32MP का प्राइमरी सेल्फी कैमरा 8MP के वाइड-एंगल के साथ दिया जा सकता है। फोन में 4,500mAH की बड़ी बैटरी Super VOOC 4.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाएगी।

Redmi K30 5G को इस से पहले RMB 1,999 में पेश किया गया था तो उम्मीद है की Realme X50 5G को भी इसी कीमत के आस-पास लांच किया जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version