Home न्यू लांच Realme X2 इंडिया में स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट और 64MP क्वैड कैमरा के...

Realme X2 इंडिया में स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट और 64MP क्वैड कैमरा के साथ हुआ लांच: साथ में Realme Buds Air भी आये सामने

0
Realme X2

Realme 5 Pro के लांच इवेंट में अपने अपकमिंग SD730G स्मार्टफोन को टीज़ करने के बाद आज कम्पनी ने अपने Realme Buds Air के साथ चीन में लांच किये गये Realme X2 को इंडियन मार्किट में भी लांच कर दिया है। फोन में आपको गेमिंग चिपसेट स्नैपड्रैगन 730G देखने को मिलती है और साथ ही 64MP इसको बेहतरीन कैमरा डिवाइस भी बनाता है। तो चलिए डिवाइस के फ़ीचरों पर एक नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: Realme XT रिव्यु (समीक्षा): 64MP के साथ मिड-रेंज फोटोग्राफी का “रियल” लेवल

Realme X2 और Realme Buds Air की कीमत और उपलब्धता

रियलमी X2 को मार्किट में Pearl White, Pearl Blue और Pearl Green कलर के साथ पेश किया है। डिवाइस के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज को 16,999 रुपए की कीमत पर और 6GB + 128GB वरिएन्त को 18,999 रुपए के साथ उतारा गया है। इसके साथ इसके टॉप वरिएन्त (8GB+128GB) की कीमत 19,999 रुपए रखी गयी है।

वही पर साथ में पेश किये गये Realme Buds Air को 3,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। यह येलो, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Realme X2 के फीचर

Realme X2 में आपको 6.4-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेसर के साथ देखने को मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी ने गेमिंग सेंट्रिक स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट का इस्तेमाल किया है साथ ही आपको 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के ऑप्शन भी पेश किये है।

पीछे की तरफ फोन में आपको 64MP क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 8MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर भी मिलते है। सामने की तरफ आपको 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य फीचरों में, 3.5mmऑडियो जैक, 4,000mAh बैटरी, 30W VOOC 4.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, एंड्राइड पाई आधारित Color 6 OS भी दिए गये है।

Realme Buds Air के फीचर

रियलमी इयर बड्स तीन कलर- वाइट, येलो और ब्लैक में आएगा। इसकी डिजाइन ऐपल एयरपॉड्स की तरह है। रियलमी इयर बड्स में 12mm डायनैमिक बेस बूस्ट (DBB) मिलेगा। यह इयर बड्स वियर डिटेक्शन टेक्नॉलजी के साथ आता है, जिससे यह सेंस कर सकता है कि यूजर ने इसे पहन रखा है या नहीं।

इसमें टच कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसी खूबियां हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि रियलमी के इयर बड्स में माइक्रो यूएसबी पोर्ट की जगह टाइप C यूएसबी पोर्ट दिया जाएगा। ये इयर बड्स ड्यूल माइक ENC के साथ आएंगे, जिससे कॉल के दौरान बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिलती है।

Realme X2 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Realme X2
डिस्प्ले 6.4-इंच Full HD+ (1080x2340p) AMOLED screen, वाटर ड्राप नौच, गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसेसर 8nm ओक्टा-कोर 2.2GHz, स्नैपड्रैगन 730G
रैम 4GB/6GB/8GB LPDDR4x
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB/256GB UFS 2.1
सॉफ्टवेयर ColorOS 6 (एंड्राइड पाई 9)
रियर कैमरा 64MP + 8MP अल्ट्रा-वाइड+ 2MP मैक्रो+ 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 32MP (f/2.0)
बैटरी 4000mAh, 30W VOOC 4.0 charger
कीमत 16,999 रुपए / 18,999 रुपए / 19,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version