Home Uncategorized Realme X2 Pro हुआ स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट और 50W SuperVOOC चार्ज के...

Realme X2 Pro हुआ स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट और 50W SuperVOOC चार्ज के साथ इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Realme ने अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन इंडियन मार्किट में आज पेश कर दिया है। लगभग एक महीने पहले चीन में लांच करने के बाद से इसके इंडिया में लांच किये जाने की खबरे आ रही थी। Realme 5s के साथ आज लांच किये फ्लैगशिप फोन Realme X2 Pro में आपको SD855+, 90Hz रिफ्रेश रेट, और 50W SuperVOOC चार्जिंग जैसे हाई-एंड फीचर देखने को मिलते है तो नज़र डालते है इसके फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: साल 2019 में 108MP रियर कैमरा सेंसर वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Realme X2 Pro की कीमत और उपलब्धता

फोन को Luner White और Naptune Blue कलर ऑप्शन में लांच किया है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वरिएन्त को 29,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है जबकि 12GB+256GB वरिएन्त के लिए आपको 33,999 रुपए खर्च करने होंगे।

इसके अलावा टॉप-एंड वरिएन्त 12GB रैम और 256GB स्टोरेज को Realme X2 Pro Master Edition के नाम से 34,999 रुपए की कीमत में लांच किया गया है।

Realme X2 Pro के फीचर

सामने की तरफ आपको 91.7% स्क्रीन तू-बॉडी रेश्यो के साथ 6.55-इंच की FHD+ 90Hz AMOLED डिस्प्ले HDR10, DC Dimming 2.0 के सपोर्ट के साथ दी गयी है। डिस्प्ले के ऊपर V-शेप का नौच भी दिया है जिसमे 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फेस रिकग्निशन की सुविधा भी दी गयी है

यह भी पढ़िए: Realme XT रिव्यु (समीक्षा): 64MP के साथ मिड-रेंज फोटोग्राफी का “रियल” लेवल

पीछे की तरफ देखे तो यह क्वैड कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमे 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ आपको एक 8MPअल्ट्रा-वाइड सेंसर, 13MP का टेलीफ़ोटो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया है। Realme X2 लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ आता है। प्रोसेसर के साथ 12GB तक की रैम और 256GB UFS 3.0 स्टोरेज भी मिलती है।

Realme ने यहाँ लिक्विड कुलिंग सपोर्ट के साथ एंड्राइड पाई आधारित Color OS सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है। फोन में पॉवर के लिए 4,000mAH की बड़ी बैटरी के साथ 50W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Realme X2 Pro की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Realme X2 Pro
डिस्प्ले 6.55-इंच, 2400×1080p (20:9); 90Hz, 402 PPI; Fluid AMOLED; गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+; Adreno 640
रैम 6GB/8GB/12GB LPDDR4X
स्टोरेज 64GB/128GB/256GB; UFS 3.0
रियर कैमरा 64MP + 13MP+ 8MP +2MP
फ्रंट कैमरा 16MP, F2.0
बैटरी 4000mAh; 50W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित ColorOS
फिंगरप्रिंट सेंसर ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले सेंसर
अन्य USB टाइप-C, ड्यूल nanoSIM, ड्यूल-स्टीरियो डॉल्बी अट्मोस स्पीकर, GPS,

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version