Home न्यू लांच Realme Q2 Pro हुआ 5G सपोर्ट और 48MP क्वैड कैमरा सेटअप के...

Realme Q2 Pro हुआ 5G सपोर्ट और 48MP क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Realme ने आज चीन में अपनी नयी Q2 सीरीज को लांच किया है। इस सीरीज में आपको Realme Q2 Pro 5G, Q2 5G और Q2i 5G तीन स्मार्टफोन देखने को मिलते है। दोनों ही फोन आपको मीडियाटेक चिपसेट के साथ मिलते है। इनमे आपको 5G सपोर्ट, AMOLED (Q2 Pro 5G) / LCD  डिस्प्ले, 48MP क्वैड कैमरा और 65W की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर देखने को मिलते है। तो चलिए नज़र डालते है तीनो ही फ़ोनों के फीचरों पर:

Realme Q2 Pro 5G के फीचर

Realme Q2 Pro 5G में आपको नया कलरफुल ग्रेडिएंट डिजाईन देखने को मिलता है। साथ ही पीछे कैमरा सेटअप, ब्रांड नेम के अलावा इस बार कंपनी की टैगलाइन Dare To Leap भी नज़र आती है। फोन की मोटाई सिर्फ 8.1mm तथा वजन केवल 175 ग्राम है।

फोन में सामने की तरफ 6.4-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले पंच होल के साथ के साथ आती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर MediaTek Dimensity 800U चिपसेट का इस्तेमाल 8GB तक की रैम और 128GB/256GB तक की स्टोरेज के साथ किया गया है।

Realme Q2 Pro 5G आपको एंड्राइड 10 आधारित Realme UI पर रन करता हुआ मिलता है। फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का B&W पोर्ट्रेट लेंस सेंसर भी दिया है।

पॉवर के लिए फोन में 4,300mAh की बड़ी बैटरी 65W के सुपर फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। दावे के अनुसार यह चार्जर डिवाइस को 35 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ऑडियो जैक, WiFI 6 सपोर्ट, ड्यूल मोड 5G और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी दिया गया है।

Realme Q2 5G के फीचर

Q2 5G  वरिएन्त की तुलना में यहाँ डिवाइस की डिस्प्ले 6.5-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन और पंच होल  के साथ मिलती है लेकिन रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। इसके अलावा फोन थोडा सा मोटा भी दिखाई देता है।

यहाँ पर Dimensity 800U चिपसेट की की ही तरह MediaTek Dimensity 800U चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यहाँ पर भी आपको चार्जिंग सपोर्ट 30W का मिलता है लेकिन बैटरी कैपेसिटी 5,000mAh की दी गयी है।

बायोमीट्रिक अनलॉक के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा आपको फेस अनलॉक का भी फीचर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ 5G, ड्यूल 4G, Wifi 802.11, ब्लूटूथ 5, 3.mm ऑडियो जैक का विकल्प भी दिया गया है।

Realme Q2 Pro 5G, Q2 5G की कीमत और उपलब्धता

  • Realme Q2 Pro 5G 8GB + 128GB — 1799 युआन (US$ 266 / Rs. 19,550 लगभग)
  • Realme Q2 Pro 5G 8GB + 256GB — 1999 युआन (US$ 296 / Rs. 21,720 लगभग)
  • Realme Q2 5G 4GB + 128GB — 1299 युआन (US$ 192 / Rs. 14,200 लगभग)
  • Realme Q2 5G 6GB + 128GB — 1399 युआन(US$ 207 / Rs. 15,200 लगभग)
  • Realme Q2i 4GB + 128GB — 998 युआन  (US$ 148 / Rs. 10,850 लगभग)

पहली सेल पर Realme Q2 Pro और Q2 5G पर आपको क्रमश: 2,00 युआन तथा 1,00 युआन का डिस्काउंट मिलता है। डिवाइसों को सेल 19th अक्टूबर से शुरू होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version