realme ने भारत में अपना नया realme P4x 5G लॉन्च कर दिया है, और इस बार ब्रांड ने बजट सेगमेंट में बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस दोनों को लेकर बड़ा गेम खेला है। आमतौर पर इस रेंज में कुछ न कुछ कमी दिखती है, लेकिन P4x 5G के साथ कंपनी के यूज़र्स को एक संतुलित अनुभव देने की कोशिश की है।

realme P4x 5G price in India (कीमतें और उपलब्धता)
realme P4x 5G की शुरुआती कीमत ₹15,999 है, लेकिन लॉन्च ऑफर्स के साथ ये ₹13,499 तक मिल जाएगा। इसमें तीन स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं, जो 10 दिसंबर से Flipkart और realme.com पर उपलब्ध होंगे।
- 6GB+128GB – ₹15,999 – (बैंक ऑफर के बाद – ₹13,499)
- 8GB+128GB – ₹17,499 – (बैंक ऑफर के बाद -₹14,999)
- 8GB+256GB – ₹19,499 – (बैंक ऑफर के बाद -₹16,999)

ये भी पढ़ें: Samsung TriFold की कीमत सुनकर उड़ गए होश, क्या ये भारत में आएगा?
realme P4x 5G स्पेसिफिकेशन
फोन की सबसे बड़ी हाइलाइट है इसकी 7000mAh Titan Battery, जो एक स्लिम डिज़ाइन के बावजूद सिर्फ 8.39mm की बॉडी में फिट की गई है। realme का दावा है कि सिर्फ 6 मिनट की चार्जिंग के बाद ये फोन 1 घंटे तक BGMI चला सकता है। इसके साथ 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और बाईपास चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिससे गेमिंग के दौरान फोन सीधे पावर पर चलता है और गर्म नहीं होता।
डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.72-इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। ये AMOLED नहीं है, लेकिन स्क्रीन गेमिंग और स्क्रॉलिंग जैसी चीज़ों में काफी स्मूद है।

इस फोन को पावर देने के लिए MediaTek Dimensity 7400 Ultra का इस्तेमाल किया गया है, जो BGMI में 90FPS और Free Fire में 120FPS तक सपोर्ट देता है। एक बड़ा VC Frostcore Vapour Chamber सिस्टम भी है, जो इसे ठंडा रखता है।
ये भी पढ़ें: OnePlus Ace 6T का धमाका – 8300mAh बैटरी ने उड़ाए फ्लैगशिप फोनों के होश
जहां बैटरी दमदार और प्रोसेसर स्मूद परफॉरमेंस के लिए अच्छा है, वहीँ इस किफायती फोन का कैमरा सेटअप हल्का रखा गया है। इसमें 50MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन Android 15 + realme UI 6.0 पर चलता है और कंपनी के अनुसार इसमें 2 एंड्रॉइड अपडेट मिलेंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































