Home अफवाहे/लीक्स Realme Narzo 50A, Realme पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर जल्दी देने वाले हैं भारत...

Realme Narzo 50A, Realme पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर जल्दी देने वाले हैं भारत में दस्तक; सामने आयी लीक

0

Realme की Narzo 30 सीरीज़ में कई स्मार्टफोन आये हैं, जिन्हें आप और हम भारत में देख ही चुके हैं। अब इसके सक्सेसर की चर्चा ज़ोरों पर है, लेकिन लगता है कि कम्पनी Narzo 40 सीरीज़ को स्किप करके नयी Narzo 50 सीरीज़ लेकर आएगी। इस नयी सीरीज़ के पहले पहले स्मार्टफोन की चर्चा भी शुरू हो चुकी है। Narzo की आने वाली सीरीज़ में शायद सबसे पहले हम Narzo 30A का सक्सेसर Narzo 50A से रूबरू होंगे जिसे हाल ही में दो अलग-अलग सर्टिफिकेशन साइटों पर देखा गया है। एक प्रचलित लीकर के अनुसार Narzo 50A को Bureau of Indian Standards (भारतीय मानक ब्यूरो) या BIS और थाईलैंड की Committee of National Broadcasting and Telecommunications Bureau (NBTC) द्वारा प्रामाणिकता मिल चुकी है। साथ ही ख़बर ये भी है कि कंपनी जल्दी ही इस स्मार्टफोन के साथ एक पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर को भी भारत में पेश कर सकती है।

ये भी पढ़ें: Realme Narzo 30 5G रिव्यु

टिपस्टर अभिषेक यादव ने इस नयी लीक के कुछ स्क्रीनशॉट पोस्ट किये हैं जो उन्होंने BIS और NBTC की वेबसाइटों से लिए हैं और इनमें आपको Realme Narzo 50A की लिस्टिंग नज़र आएगी। इस स्मार्टफोन को इन साइटों पर RMX3430 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। साथ ही इन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि कंपनी Narzo 40 सीरीज़ को नहीं लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी की इस बात को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चीन में 4 नंबर को बुरा मानते हैं, तो हो सकता है कि कंपनी इसे न इस्तेमाल करे और Narzo 50 ही आये।

हालांकि ये फ़ोन दो सर्टिफिकेशन साइटों पर दिख चुका है, लेकिन कंपनी की तरफ से लॉन्च की तारीख़ की घोषणा तो दूर, इसका कोई टीज़र भी सामने नहीं आया है। हालांकि Realme की बात करें तो, ये कंपनी काफी तेज़ी से नए स्मार्टफोन लॉन्च करती आ रही है, तो हमें Narzo 50A भी जल्दी ही देखने को मिल सकता है। इसके स्पेसिफिकेशनों को लेकर तो फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। वैसे Narzo 30A की कीमत भारत में 8,999 रूपए है, उम्मीद है कि ये आने वाला फ़ोन भी इसी कीमत के आस-पास लॉन्च हो।

ये भी पढ़ें: Realme GT Master Edition 5G रिव्यु: फर्स्ट इम्प्रैशन, हैंड्स-ऑन

जैसे कि हमने पहले भी बताया, एक ताज़ा लीक के अनुसार Realme जल्दी भी भारत में अपना पहला ब्लूटूथ स्पीकर भी लॉन्च कर सकता है, जो कि एक Pocket Bluetooth Speaker होगा। इस लीक का श्रेय प्रचलित लीकर मुकुल शर्मा को जाता है। उन्होंने ये भी कहा है कि ये स्पीकर Desert Grey (ग्रे) और Classic Black (काले) रंगों में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने इसकी कीमत नहीं बतायी है, लेकिन कंपनी ने मलेशिया में अपना पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर MYR 79 (लगभग 1,400 रूपए) में लॉन्च किया है।

इसके अलावा कंपनी कई स्मार्ट होम एप्लायंस भी जल्दी भी भारत में लॉन्च करने का विचार बना रही है, इनमें रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर भी आ सकता अहइ, जिसे कंपनी ने पहले ही यूरोप में लॉन्च कर दिया है। ये प्रोडक्ट कंपनी दिवाली से पहले लॉन्च कर सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version