Home न्यू लांच Samsung की राह चला Realme, बिना चार्जर के भारत में लॉन्च किया...

Samsung की राह चला Realme, बिना चार्जर के भारत में लॉन्च किया पहला फ़ोन Realme Narzo 50A Prime

0

Realmeने आज भारत में अपनी Narzo सीरीज़ में एक और स्मार्टफोन को जोड़ा है। इस स्मार्टफोन का नाम Realme Narzo 50A Prime है, जिसे बाहर कुछ देशों में लॉन्च करने के बाद आज भारतीय बाज़ार में पेश किया गया है। Realme की तरफ से ये पहला स्मार्टफोन है, जिसके साथ कंपनी चार्जर नहीं दे रही है। इसी के साथ कंपनी का कहना है कि 2025 तक उनका उद्देश्य है कि कार्बन फूटप्रिंट्स को काफी कम करना, यानि कंपनी ने आने वाले स्मार्टफोनों में से भी चार्जर हटाए जा सकते हैं। फिलहाल बात करते हैं, Realme Narzo 50A Prime की जिसने आज इंडिया में एंट्री ली है।

Realme Narzo 50A Prime कीमतें और उपलब्धता

Realme Narzo 50A Prime दो रंगों नीला (Flash Blue) और काले (Flash Black) में उपलब्ध होगा। इसमें दो स्टोरेज वैरिएंट आएंगे, जिनकी पहली सेल 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

  • 4GB रैम+64GB स्टोरेज – 11,499 रूपए।
  • 4GB रैम + 128GB स्टोरेज – 12,999 रूपए।

ये पढ़ें: Moto G52 भारत में लॉन्च हुआ; Redmi Note 11 और Realme 9i से होगी टकरार

Realme Narzo 50A Prime स्पेसिफिकेशन

Narzo 50A Prime 6.6-इंच IPS LCD FHD डिस्प्ले के साथ आएगा। लेकिन यहां आपको साधारण 60Hz रिफ्रेश रेट ही मिलती है और साथ में 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। फ़ोन में UniSoC T612 प्रोसेसर के साथ सॉफ्टवेयर में Android 11 दिया गया है।

Realme Narzo 50A Prime में भी 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरे मौजूद हैं। मुख्य सेंसर के अलावा इसमें 2MP का मैक्रो 2MP का ब्लैक एंड वाइट (B&W) सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा सेल्फी यहां नौच में मिलता है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फ़ोन के साथ चार्जर नहीं आएगा, तो आपको अपना कोई पुराना चार्जर ही इस्तेमाल करना होगा।

ये पढ़ें: Realme GT 2 Pro रिव्यु: 50,000 के बजट में एक शानदार फ्लैगशि

कनेक्टिविटी विकल्पों में ड्यूल 4G VoLTE, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल सिम स्लॉट, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, इत्यादि शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version