Home न्यू लांच Realme Narzo 50A, Narzo 50i, Realme Band 2 और Realme Smart...

Realme Narzo 50A, Narzo 50i, Realme Band 2 और Realme Smart TV Neo ने भारत में दी दस्तक; कीमतें 7,499 से शुरू

0

Realme ने आज भारत में Narzo सीरीज़ में नए स्मार्टफोनों की पेशकश की है। भारतीय बाज़ार में कंपनी की तरफ से Realme Narzo 50A और Realme Narzo 50i को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया। ब्रैंड के सिर्फ ये दो स्मार्टफोन की नहीं, बल्कि इनके साथ कुछ और प्रोडक्ट भी प्रस्तुत किये हैं जिनमें Realme Band 2 और Realme Smart TV Neo के नाम शामिल हैं। आइये जानते हैं कि इन नए प्रोडक्ट्स (उत्पादों) में क्या ख़ास है।

कीमतें और उपलब्धता

Realme Narzo 50A को आप हरे (Oxygen Green) और नीले (Oxygen Blue) रंगों में 7 अक्टूबर से खरीद सकते हैं। ये आपको Flipkart और realme.com पर मिलेगा।

  • 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल – 11,499 रूपए।
  • 4GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट- 12,499 रूपए।

Realme Narzo 50i में आप हरे (Mint Green) और काले (Carbon Black) रंग में से चुन सकते हैं। Realme Narzo 50i भी 7 अक्टूबर से Flipkart की बिग बिलियन डेज़ सेल (Big Billion Days Sale) में सेल के लिए मिलेगा। इसके दो स्टोरेज वैरिएंट की कीमत आप नीचे देख सकते हैं।

  • 2GB + 32GB स्टोरेज मॉडल- 7,499 रूपए।
  • 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल- 8,499 रूपए।

Realme Band 2 को आप 2,999 रूपए की कीमत पर Flipkart, realme.com, और नज़दीकी ऑफलाइन स्टोरों से 27 सितम्बर से खरीद पाएंगे।

Realme Smart TV Neo 32″ की कीमत मात्र 14,999 रूपए है। इसे आप 3 अक्टूबर से खरीद पाएंगे।

Realme Narzo 50A

Realme के Narzo 50A में MediaTek Helio G85 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0Ghz है। साथ में Mali-G52 GPU यहां ग्राफ़िक्स को सँभालने के लिए है और 4GB रैम 128GB तक स्टोरेज भी मौजूद है। ये स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलेगा। Narzo 50A में काफी बड़ी 6000mAh की बैटरी मिलती है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट यहां 18W का ही है।

फ़ोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले, 570 निट्स ब्राइटनेस के साथ मिलती है। इसमें सनलाइट मोड भी है, जिससे ब्राइटनेस को आप खुले आसमान के नीचे बढ़ा सकते हैं। फ़ोन में पीछे की तरफ तीन कमरे हैं जिनमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का B&W सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आप सामने लगे 8MP के कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जो कैमरा फ़ीचर आपको मिलते हैं उनमें सुपर नाइटस्केप, नाइट फ़िल्टर, ब्यूटी फ़िल्टर, एचडीआर, पैनोरमिक व्यू, पोर्ट्रेट मोड, स्लो-मो और एक्सपर्ट मोड जैसे फीचर शामिल हैं।

Realme Narzo 50A के अन्य फीचरों में ड्यूल सिम स्लॉट, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट,4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, USB Type-C केबल और 9V2A अडैप्टर शामिल है।

ये भी पढ़ें: Realme Pad रिव्यु: टैबलेट के बाज़ार में ब्रैंड का एक अच्छी शुरुआत

Realme Narzo 50i

Realme Narzo 50i में भी काफी हद तक Narzo 50A जैसे ही फ़ीचर हैं। कंपनी के अनुसार दोनों फ़ोन गेमिंग के लिए हैं, लेकिन थोड़े से अंतर के साथ। इसमें आपको एंट्री-लेवल ओक्टा कोर Unisoc SC9863A चिपसेट दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6GHz है। फ़ोन में 2GB/4GB रैम के साथ 64GB तक की स्टोरेज है।

ये पढ़ें: Realme GT 5G रिव्यु: एक फ्लैगशिप किलर

Realme Narzo 50i में HD+ डिस्प्ले ही दी गयी है जिसका साइज 6.5-इंच है। इसके अलावा एलइडी फ़्लैश लाइट के साथ 8MP का रियर कैमरा और सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा भी इसके स्पेसिफिकेशन सेट में शामिल हैं। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग नहीं है। कंपनी के अनुसार ये बैटरी 43 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देने में सक्षम है। इसमें आपको realme UI Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो Android 11 पर बेस्ड है।

Realme Band 2

Realme ने इस नवीनतम फिटनेस बैंड को कंपनी ने Realme Band 2 का नाम दिया है। इसमें ख़ास बात ये है कि इसमें अब आप ब्लड ऑक्सीजन लेवल और रियल-टाइम हार्ट रेट को मॉनिटर कर सकते है। Realme Band 2 में 90 स्पोर्ट मोड हैं जिनमें स्विमिंग, क्रिकेट, रनिंग, वॉकिंग, इत्यादि गतिविधियां शामिल हैं। ये आपको IP68 और 5ATM सर्टिफिकेशन के साथ मिलती है, जिसका मतलब है कि ये वॉटरप्रूफ है ,

इसके अलावा इस फिटनेस बैंड में आपको 1.4-इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गयी है जो 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ यहां फिट है। इसमें आपको स्लीप क्वालिटी एनालिसिस फ़ीचर भी मिलता है जो आपके स्लीप पैटर्न का रिकॉर्ड रखता है। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी फ़ीचर भी आपको इसमें नज़र आएंगे जैसे कि स्टेप काउंट, कैलोरी, पानी पीने के लिए रिमाइंडर, औरतों की हेल्थ टैकिंग, स्ट्रेस यानि कि तनाव को भी ये ट्रैक कर सकता है। इसकी 204mAh की बैटरी को एक बार पूरी चार्ज करने के बाद आप इसे लगभग 12 दिनों तक इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Realme GT Master Edition 5G रिव्यु

अन्य फ़ीचरों में 50 पेर्सनलिज़्ड डायल फेस, आसानी से बदल जाने वाली स्ट्रैप, स्मार्ट AIoT कंट्रोल, इत्यादि। इसके अलावा ये आपको कॉल नोटिफिकेशन, मैसेज रिमाइंडर, फाइंड माय फ़ोन जैसे फीचरों के साथ मिलता है।

Realme Smart TV Neo

Realme Smart TV Neo launched today

Realme Smart TV Neo में 32-इंच की स्क्रीन है जो बेज़ेल-लेस एलइडी पैनल के साथ यहां मौजूद है। इसमें आपको डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 20W के ड्यूल स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा ये टेलेविज़न TUV Rheinland Low Blue Light सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। क्विक कास्ट (Quick Cast) फ़ीचर, बिल्ट-इन YouTube 2021, प्री-इनस्टॉल्ड OTT ऐप्स भी इसमें कई फ़ीचर आएंगे।

ये स्मार्ट टीवी आपको क्वाड कोर ARM Cortex-A35 प्रोसेसर और Mali-470 GPU और क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन जैसे कई स्पेसिफिकेशन के साथ मिलेगी। इसके अलावा कनेक्टिविटी विकल्पों में 2 HDMI, 1 USB, 1 LAN, और 1 AV पोर्ट शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version