Home न्यूज़ Realme Narzo 30 और Realme Buds Air 2 होंगे जल्द लांच, जाने...

Realme Narzo 30 और Realme Buds Air 2 होंगे जल्द लांच, जाने क्या होगा ख़ास

0

इंडिया में Realme ने अभी हाल ही में अपनी Realme X7 सीरीज को पेश किया था जो इस समय सबसे किफायती कीमत वाली 5G सपोर्टेड सीरीज भी साबित होती है। और अब

उम्मीद की जा सकती है की कंपनी Narzo 30 सीरीज और TWS इयरफोन को जल्द ही लांच कर सकती है।

रियलमी के सीईओ मदह्व सेठ ने Realme Narzo 30 के रिटेल बॉक्स की इमेज को ट्वीट किया है। जो सुनिश्चित करता है की Nazro 20 सीरीज का यह अपग्रेड शायद इंडियन मार्किट में जल्द देखने को

मिल सकता है। इसी के साथ आज फ्लिप्कार्ट

पर एक प्रोडक्ट पेज लाइव किया है जिसके अनुसार Realme Buds Air 2 जल्द लांच किया जा सकते है।

Realme Narzo 30 के आपेक्षित फीचर

कंपनी ने अभी प्रोडक्ट से जुडी कोई जानकारी शेयर तो नहीं की है लेकिन माधव सेठ की कुछ ट्वीट के अनुसार यह सीरीज 5G सपोर्ट के साथ पेश की जा सकती है। इसके अलावा TENAA

सर्टिफिकेशन साईट की लिस्टिंग से भी इसी के संकेत मिलते है।

साथ ही यहाँ पर लेटेस्ट ट्रेंड के अनुरूप आपको क्वैड कैमरा सेटअप भी दिया जायेगा।

अभी के लिए Realme के इंडियन मार्किट में दो 5G स्मार्टफोन उपलब्ध है। Realme X7 को 19,999 रुपए तथा X7 Pro को 29,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। Narzo 30 सीरीज को भी कंपनी काफी किफायती कीमत में पेश करने की सोच सकती है।

Realme Buds Air 2 की जानकारी

माधव सेठ ट्विटर पर काफी एक्टिव नज़र आते है। सीईओ ने अपनी एक पोस्ट में लेटेस्ट TWS को टीज़ किया है।

विडियो में माधव सेठ ने आगामी Buds Air 2 को स्मार्टफोन से क्विक पेयर के जरिये कनेक्ट करने की प्रोसेस को दिखा रहे है। इसके साथ ही विडियो में एक्टिव नॉइज़ कैन्सलिंग और ट्रांसपेरेंसी मोड को भी दर्शाया गया है।

फ्लिप्कार्ट के टीजर पेज के हिसाब से इयरबड्स कैनाल शेप डिजाईन के साथ आ सकते है। इसी बीच Realme TWS केस को भी ओवल शेप में दिया जा सकता है। अपकमिंग Realme इयरबड्स को ब्लैक और वाइट कलर में पेश किया जायेगा।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version