Home न्यूज़ डायनामिक आइलैंड की तरह काम करने वाले Realme Mini Capsule फ़ीचर...

[Exclusive] डायनामिक आइलैंड की तरह काम करने वाले Realme Mini Capsule फ़ीचर की देखें वीडियो

0

आज ही हमने आपको बताया है कि Realme iPhone 14 Pro मॉडलों के Dynamic Island फ़ीचर को सबसे पहले Android फोनों में लेकर आने वाली है। OnLeaks द्वारा जो तस्वीर हमने आपको दिखाई, उसमें ये iPhone के मुकाबले थोड़ा बड़ा और चौड़ा नज़र आ रहा है। अब इस ख़बर को खुद कंपनी ने भी कन्फर्म कर दिया है और डायनामिक आइलैंड जैसे इस फ़ीचर को कंपनी ने एक नया नाम दिया है। इस नए फ़ीचर को कंपनी ने Realme Mini Capsule नाम दिया है और इसका पहला टीज़र भी सामने आ चुका है।

Realme सीईओ, माधव सेठ ने खुद ट्वीट करके इस नए फ़ीचर ‘Mini Capsule’ का ज़िक्र किया है और साथ ही ये भी बताया है कि ये नया फ़ीचर Realme की नयी स्मार्टफोन C-सीरीज़ में नज़र आएगा। लेकिन ये ट्वीट अब उन्होंने डिलीट कर दिया है। लेकिन अब हम Smartprix पर OnLeaks के साथ मिलकर आपके लिए एक लाइव वीडियो लाये हैं, जिसमें आप Realme के इस नए फ़ीचर की वीडियो देख सकते हैं, कि ये कैसे काम करता है।

ये पढ़ें: Realme GT 3 की फ़ास्ट चार्जिंग की ये वीडियो आपको कर देगी हैरान, कंपनी ने खुद लॉन्च से पहले की शेयर

https://www.smartprix.com/bytes/wp-content/uploads/2023/02/Realme-MiniCapsule-Promo.mp4

अगर हम इस टीज़र वीडियो को देखें, तो ये उतना उपयोगी नहीं लगता, जितना Apple के iPhone 14 Pro मॉडलों का Dynamic Island है, जिसमें आप ढेरों कस्टमाइज़ेशन कर सकते हैं। यहां चाहे तस्वीर में देखें या इस वीडियो में इस Realme Mini Capsule में सिर्फ बैटरी और चार्जिंग स्टेटस दिखाया जा रहा है और ये रंग बदलता हुआ नज़र आ रहा है। इस वीडियो में भी इस Realme Mini Capsule के किसी अन्य कस्टमाइज़ेशन या फ़ीचर को टीज़ नहीं किया गया है, तो ये Dynamic Island जैसा लगता तो है, लेकिन क्या इसमें कंपनी उतने ही फ़ीचर दे पायेगी या नहीं, ये तो तभी पता चलेगा, जब कंपनी इसे आधिकारिक तौर पर किसी फ़ोन में पेश करेगी।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइलफोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version