Home न्यू लांच Realme ने 50W MagDart magnetic wireless charging तकनीक के साथ कई और...

Realme ने 50W MagDart magnetic wireless charging तकनीक के साथ कई और एक्सेसरी व Realme Flash भी प्रदर्शित किये

0

कई सारे लीक, अफवाहें और टीज़र आने के बाद Realme ने आखिरकार दुनिया की सबसे तेज़ मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग तकनीक (world’s fastest magnetic wireless charging) से पर्दा उठा दिया है जिसे उन्होंने MagDart का नाम दिया है। इसी के साथ कंपनी ने Realme Flash को भी लॉन्च किया है जो इस नयी तकनीक के साथ आने वाला पहला एंड्राइड स्मार्टफोन है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस इवेंट में कुछ और मैग्नेटिक चार्जिंग एक्सेसरी भी पेश की हैं। आइये उनके बारे में जानते हैं।

Realme Flash

Realme Flash एक कॉन्सेप्ट फ़ोन (concept phone) है, लेकिन जैसा भी है, इसे दुनिया का पहला Android स्मार्टफोन ही कहेंगे, जो 50W MagDart magnetic wireless charging support के साथ आएगा। इस फ़ोन में 4500mAh की बैटरी है और बताया गया है कि इस नयी टेक्नोलॉजी के साथ इसे 1 घंटे से कम में ही 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Realme Dizo Watch भारत में लॉन्च हुई

50W MagDart Charger

इसमें अच्छी पावर दी गयी, लेकिन इसे खुद को ओवरहीटिंग जैसी समस्या से भी बचाना है। और इसीलिए इस 50W MagDart चार्जर में एक एक्टिव एयर कूलिंग सिस्टम है जिसका काम मेनबोर्ड (mainboard) और कॉइल के तापमान को एक सुरक्षित स्तर पर रखना है, ताकि ये लम्बे समय तक आपको बिना किसी रुकावट के फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा दे सके।

ऊपर दी गयी तस्वीर में MagDart के अंदर के एक्टिव कूलिंग सिस्टम के डिज़ाइन को दर्शाया गया है।

15W MagDart Charger 

कंपनी ने एक स्लिम 15W का MagDart चार्जर भी लॉन्च किया है जो magnetic wireless charging सपोर्ट के साथ ही आएगा। 50W MagDart के अलावा ये भी एक छोटा वैरिएंट है, जो केवल 3.9mm का है। अगर इसकी तुलन Apple के MagSafe चार्जर से करते हैं, तो ये उससे 26.4% पतला है। फिर भी इसे MagSafe से तेज़ बताया जा रहा है जिसका श्रेय इसके एक अलग कॉइल और बोर्ड डिज़ाइन को जाता है।

इस 15W MagDart में separated design दिया गया है, उसी के कारण यहां हीट पैदा नहीं होगी और कंपनी के अनुसार ओवरहीटिंग जैसी समस्या नहीं आएगी। बताया जा रहा है कि 4500mAh बैटरी को ये भी 0% से 100% तक मात्र 90 मिनटों में चार्ज कर सकता है।

2-in-1 MagDart Power Bank 

कंपनी ने आज के इवेंट में एक MagDart Power Bank भी प्रस्तुत किया है जो एक अनोखे चार्जिंग बेस के साथ आएगी। पावर बैंक को आप चार्जिंग बेस के साथ जोड़ सकते हैं और उसमें अपने फ़ोन को खड़ा कर सकते हैं। इसमें फ़ोन को लगाते ही फ़ोन पावर बैंक द्वारा चार्ज होगा और पावर बैंक नीचे मौजूद बेस द्वारा चार्ज होगा। ये सफ़ेद वेगन लैदर वैरिएंट में ही मिलेगा। ज़रुरत पड़े तो आप पावर बैंक को बेस से हटाके फ़ोन के पीछे चिपका भी सकते हैं।

MagDart ecosystem accessories

और भी कुछ प्रोडक्ट हैं जो MagDart इवेंट में सामने आये हैं।

  • MagDart Beauty Light flashlight – ये भी मैग्नेटिक (magnetic) ही है और फ़ोन में लगाई (attach) जा सकती है और रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी इसमें है।
  • MagDart wallet – ये भी आपके फ़ोन से चिपक सकता है और इसमें आप अपने ज़रूरी तीन क्रेडिट या डेबिट कार्ड रख सकते हैं। साथ ही वीडियो कॉल या वीडियो कंटेंट देखने के दौरान ये किकस्टैंड (kickstand) का काम भी करता है।
  • Realme GT MagDart Charging Case- ये USB Type-C पोर्ट द्वारा कनेक्ट होता है ताकि आप MagDart चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल Realme GT में भी कर सकते हैं।

हालांकि कंपनी ने इनमें से किसी भी प्रोडक्ट की कीमत अभी नहीं बतायी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version