Home न्यू लांच मिड-रेंज में Realme GT Neo 3T भारत में लॉन्च, इस तरह 7,000...

मिड-रेंज में Realme GT Neo 3T भारत में लॉन्च, इस तरह 7,000 रूपए तक के डिस्काउंट के साथ खरीदें

0

Realme GT Neo 3T का इंतज़ार काफी समय से हो रहा है। ये कंपनी की प्रीमियम GT सीरीज़ में नया मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें Snapdragon 870 चिपसेट, AMOLED HDR10+ डिस्प्ले, और 80W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। अच्छी बात ये है कि ये स्मार्टफोन जल्दी ही शुरू होने वाली दिवाली सेल में अच्छे डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा।

ये पढ़ें: Vivo V25 भारत में लॉन्च, लेकिन क्या कीमत कुछ ज़्यादा नहीं ?

Realme GT Neo 3T कीमतें और उपलब्धता

GT Neo 3T को तीन – काले (Shade Black), पीले (Dash Yellow) और सफ़ेद (Dashing White) रंगों में पेश किया गया है। आप इसे Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान तीन स्टोरेज वैरिएंट में 23 सितम्बर, दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसी दिन से ये realme.com और नज़दीकी ऑफलाइन स्टोरों पर भी उपलब्ध होगा।

  • 6+128GB – ₹29,999
  • 8GB+128GB – ₹31,999
  • 8GB+256GB – ₹33,999

ऑफर:

Flipkart Big Billion Days Sale में Realme GT Neo 3T के सभी वैरिएंट पर 7000 रूपए का डिस्काउंट मिलेगा, यानि फ़ोन के तीनों वैरिएंट की कीमत ₹22,999, ₹24,999 और ₹26,999 होगी। लेकिन इस सेल के बाद ये अपनी ओरिजिनल लॉन्च प्राइस पर ही उपलब्ध होंगे।

Realme GT Neo 3T स्पेसिफिकेशन

GT Neo 3T में 6.62 इंच की फुल एचडी+ AMOLED E4 डिस्प्ले है। AMOLED पैनल पर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सभी ऐप्स और स्मूथ होंगी। फ़ोन Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट पर चलता है, जिसके साथ 8GB तक की रैम और 128GB तक की इंटरनल मेमोरी मौजूद है।

ये पढ़ें: Oppo F21s Pro 5G भारत में 30,000 रूपए की कीमत में लॉन्च; मगर इस कीमत पर ये हैं और भी बेहतर विकल्प

Realme के इस नए स्मार्टफोन में भी फ्रंट पर 16MP का ही सेल्फी सेंसर मौजूद है और इस रेंज में लगभग सभी फ़ोन 16MP सेल्फी कैमरा के साथ ही उपलब्ध हैं। रियर कैमरा की बात करें तो, यहां 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस समेत यहां ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है।

GT Neo 3T भी Android 12 के साथ realmeUI 3.0 स्किन के साथ आता है। साथ ही फ़ोन की 5000mAh की बैटरी भी दिन भर के लिए काफी होती है और अगर हैवी यूज़र हैं, तो साथ आने वाला 80W चार्जर आपके काफी काम आने वाला है। फ़ोन में लिक्विड कूलिंग वेपर चैम्बर सिस्टम है, जिससे आपको थर्मल परफॉरमेंस भी यहां अच्छी मिलती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version