Home न्यूज़ कंपनी के दिखाई Realme GT Neo 3T के डिज़ाइन की पहली झलक

कंपनी के दिखाई Realme GT Neo 3T के डिज़ाइन की पहली झलक

0

Realme ने हाल ही में Realme GT Neo 3T के लॉन्च की घोषणा की थी और अब कंपनी ने इसका पहला डिज़ाइन टीज़र पेश किया है। ये स्मार्टफोन 7 जुलाई 2022 को लॉन्च होने वाला है, और ये GT Neo 3 का ही एक और वैरिएंट हो सकता है। आज कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन की पहली झलक पेश की है, लेकिन ये GT Neo 3 से काफी अलग है।

Realme GT Neo 3T का पहला लुक

Realme ने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा इस स्मार्टफोन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें फ़ोन का रियर पैनल नज़र आ रहा है। ये डिज़ाइन चीन में लॉन्च हो चुके realme Q5 Pro जैसा ही है। अफवाहों के अनुसार भी, GT Neo 3T, इसी Q5 Pro का भारत में रिब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। आप नीचे ट्विटर पोस्ट में इस डिज़ाइन को देख सकते हैं। ये पीले रंग का वैरिएंट है, जिसमें चैक का पैटर्न नज़र आ रहा है। फ़ोन देखने में ग्लॉसी लग रहा है और कैमरा मॉड्यूल अलग से काले रंग में है। कैमरा मॉड्यूल पर तीन कैमरे और दो फ़्लैश लाइट भी है।

इसके अलावा इसके फ्रंट डिज़ाइन का फोटो भी कंपनी ने एक और नयी पोस्ट में साझा किया है। इसमें काफी स्लिम बेज़ेलों के बीच एक बड़ी स्क्रीन और उसमें ऊपर बायीं तरफ पंच-होल सेल्फी कैमरा भी नज़र आ रहा है। फ़ोन में दायीं एज पर पावर बटन और बायीं एज पर वॉल्यूम बटन मौजूद हैं। इसके अलावा ये पोस्ट ये भी साफ़ बताता है कि फ़ोन में 80W सुपर डार्ट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।

लेकिन कंपनी ने GT Neo 3T में 150W फ़ास्ट चार्जिंग की बात भी कही है।

इसके अलावा Realme GT Neo 3T के स्पेसिफिकेशनों को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 870 चिपसेट, और लेटेस्ट Android 12 के साथ realme UI 3.0 सॉफ्टवेयर मिलेगा।

फिलहाल इस स्मार्टफोन के लॉन्च को अभी एक महीना बाकी है, तो आशा कि आने वाले दिनों में इसके फ़ीचर भी लॉन्च से पहले इंटरनेट पर आ जाएं। इन्हें जांनने के लिए आप Smartprix पर नयी खबरें पढ़ना ना भूलें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version