Home न्यूज़ MagDart मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन Realme GT...

MagDart मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन Realme GT Flash के सभी फ़ीचर लीक हुए

0

Realme GT Flash को कंपनी ने 50W MagDart चार्जर के साथ MagDart innovation event के दौरान ही 3 अगस्त को प्रदर्शित किया है। इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी है, ये तो कंपनी उसी दिन घोषित कर चुकी है, लेकिन इसके बाकी फ़ीचरों के बारे में जानकारी अभी सामने आयी है।

ये भी पढ़ें: Realme Narzo 30 का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट हुआ इंडिया में लांच

सबसे पहले आपको दें कि Realme GT Flash एक कॉन्सेप्ट फ़ोन है जिसे लॉन्च नहीं किया जायेगा, लेकिन इसके फीचरों और MagDart magnetic wireless टेक्नोलॉजी को कंपनी अपने आने वाले अन्य डिवाइसों में पेश करेगी। MagDart काफी हद तक Apple के MagSafe जैसा ही है, लेकिन इसे MagSafe से तेज़ बताया जा रहा है। साथ ही इसका 15W वैरिएंट भी लॉन्च हुआ है जो Realme Flash की बैटरी को तकरीबन 90 मिनटों में चार्ज करने की क्षमता रखता है।

Realme GT Flash के कुछ फ़ीचर इस इवेंट में सामने आये और बाकी के महत्वपूर्ण फ़ीचर आज लीक में सामंने आये हैं। ट्विटर पर अभिषेक यादव ने अपने हैंडल से ट्वीट करके Realme GT Flash के लगभग सभी स्पेक्स लीक कर दिए हैं। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की E4 sAMOLED डिस्प्ले, Quad HD+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। क्वालकॉम का फ़्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 Plus इसे पावर दे रहा है और साथ में परफॉरमेंस को बूस्ट करने के लिए LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।

ये भी पढ़ें: Realme सी.ई.ओ ने बताया Realme GT 5G और GT Master Edition कब होंगे भारत में लॉन्च

Realme GT Flash में ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं जिनमें 50MP का प्राइमरी कैमरा Sony IMX766 सेंसर, OIS के साथ, दूसरा 50MP का कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल हैं। फ्रंट पर सेल्फी क्लिक करने के लिए इसमें 32MP का कैमरा मौजूद है।

इस कॉन्सेप्ट फ़ोन में NFC, लीनियर मोटर, और ड्यूल स्पीकर भी साथ आएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version