Realme ने अपने फैंस के लिए आज भारतीय बाज़ार में Realme GT 8 Pro और Dream Edition लॉन्च किए हैं। सच कहें तो ब्रांड ने इस बार सीधी चुनौती दी है बाकी प्रीमियम ब्रांड्स को।
Realme की GT सीरीज़ हमेशा से “performance-first” पहचान के साथ आती रही है। लेकिन इस साल कहानी थोड़ी अलग है। इस बार कंपनी ने इस बार केवल परफॉरमेंस पर नहीं, बल्कि कैमरा, डिज़ाइन और एक पूरे स्मार्टफोन एक्सपीरियंस पर भी दांव लगाया है। खासकर Ricoh जैसी कैमरा कंपनी के साथ पार्टनरशिप। आइये जानते हैं कि इसमें क्या प्रीमियम स्पेसिफिकेशन हैं और इनके साथ ये आपको किस कीमत पर मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Lite के बारे में लॉन्च से पहले जानें सबकुछ: कीमत, लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स
Realme GT 8 Pro की कीमत और उपलब्धता
Realme ने भारत में GT 8 Pro को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है –
- 12GB + 256GB: ₹72,999
- 16GB + 512GB: ₹78,999
- इन पर ₹5,000 का बैंक डिस्काउंट भी है, जिसके बाद शुरूआती कीमत 67,999 होगी।

वहीं, खास डिज़ाइन वाला Realme GT 8 Pro Dream Edition (Aston Martin से प्रेरित सिर्फ एक variant में आया है –
- 16GB + 512GB: ₹79,999

दोनों स्मार्टफोन Flipkart, Realme वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोरों पर 25 से 29 नवंबर के बीच बिक्री पर रहेगा। शुरुआती खरीददारों को कुछ ऑफर भी मिलेंगे, जैसे –
- ₹5,000 का बैंक डिस्काउंट, जिसे बाद शुरूआती कीमत 67,999 होगी
- Free Deco Set (स्वैप किये जानते वाले कैमरा मॉड्यूल)
- 6 महीने तक EMI विकल्प
- Dream Edition पर 12 महीने तक की EMI (बिना बैंक डिस्काउंट)
ये भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Lite के बारे में लॉन्च से पहले जानें सबकुछ: कीमत, लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स
डिज़ाइन: स्वैप कर सकेंगे कैमरा मॉड्यूल
जब आज के फ्लैगशिप फोन एक जैसे दिखने लगे हैं, तब Realme GT 8 Pro एक अनोखा ट्विस्ट लेकर आया है। इसमें आसानी से बदलने वाले कैमरा मॉड्यूल (swappable camera modules) हैं। चौकोर, गोल और रोबोट थीं वाले मॉड्यूल दो टर्क्स (Torx) स्क्रू और मैगनेट के साथ आसानी से बदल जाते हैं।
इसके अलावा वीगन लैदर बैक (vegan leather back), पेपर जैसा टेक्सचर इसे ख़ास बनाते हैं। साथ ही photonic nano-carving इसे प्रीमियम और अलग करती है। Dream Edition में Aston Martin का टेक्सचर वाला लोगो भी आपको पहली ही नज़र में एक लक्ज़री वाली वाइब देता है।



डिस्प्ले
इस फोन में 6.79-इंच QHD+ AMOLED (1440×3136 px) डिस्प्ले है। ये 144Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स HBM / 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
स्क्रीन में आपको HDR सपोर्ट और Gorilla Glass 7i की सुरक्षा भी मिलती है।

परफॉरमेंस
Realme GT 8 Pro भारत का दूसरा फोन है जिसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप मौजूद है, जो 3nm पर बनी है। इसमें भी आठ कोर हैं, जिनकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 4.60GHz तक की है। साथ में आपको मिलते हैं:
- R1 graphics chip (gaming को और smooth बनाता है)
- Hyper Vision AI Chip (AI features को boost करता है)
- LPDDR5X RAM + UFS 4.1 storage
- 7,000 sq mm VC cooling system
अगर आप वाजिब दाम में बेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 performance चाहते हैं, तो ये फोन एक पावरहाउस है।
ये भी पढ़ें: Realme GT 8 Pro Camera Samples:200MP टेलीफोटो लेंस ने सबको चौंकाया
Camera: Ricoh GR Mode
Realme और Ricoh की साझेदारी 4 साल से चल रही है और नतीजा साफ दिखता है। इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है:
- 50MP Sony IMX906 एंटी-ग्लेयर प्राइमरी सेंसर (OIS)
- 50MP अल्ट्रा वाइड
- 200MP टेलीफ़ोटो (3x ऑप्टिकल, 12x लॉसलेस ज़ूम, 120x डिजिटल)

इसके अलावा आपका कैमरा एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए यहां Ricoh GR Mode में मिलते हैं पाँच फिल्म टोन:
- Positive
- Negative
- High-contrast B&W
- Standard
- Monochrome
ये कैमरे 4K 120fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं और वो भी Dolby Vision सपोर्ट के साथ। वहीँ फ्रंट पर इस फोन में 32MP का कैमरा है।
बैटरी
Realme GT 8 Pro की एक और बड़ी खासियत, इसकी 7,000mAh की बड़ी बैटरी। साथ ही इसमें आपको 120W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































