Home न्यू लांच Realme ने किये Snapdragon 8 Gen 1 और Snapdragon 888 के साथ...

Realme ने किये Snapdragon 8 Gen 1 और Snapdragon 888 के साथ साल के पहले फ्लैगशिप लॉन्च

0

Realme ने अपनी नयी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 2 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में दो फ़ोन – GT 2 और Realme GT 2 Pro पेश किये गये। इनमें से Pro वैरिएंट को कंपनी काफी समय से टीज़ भी कर रही थी और उसमें कई नए फ़ीचर भी दिए गए हैं। इनमें Realme GT 2 को Snapdragon 888 चिपसेट के साथ और GT 2 Pro को Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन फिलहाल चीन में लॉन्च हुए हैं और इनके भारत में भी जल्दी ही आने के आसार हैं।

Realme GT 2 Pro और GT 2 की कीमतें

Realme GT 2 Pro में चार स्टोरेज के विकल्प हैं जिनकी कीमत 3899 युआन से शुरू होती है।

  • 8GB RAM+128GB स्टोरेज – CNY 3899 (लगभग 45,600 रूपए)
  • 8GB RAM+256GB स्टोरेज – CNY 4199 (लगभग 43,900 रूपए)
  • 12GB RAM+256GB स्टोरेज – CNY 4299 (लगभग 50,500 रूपए)
  • 12GB RAM+512GB स्टोरेज – CNY 4799 (लगभग 56,300 रूपए)

ये पढ़ें: इस दिन हम सबके सामने आएगा OnePlus 10 Pro; कंपनी ने साझा की डिटेल

Realme GT 2 सीरीज़ के इस बेस वैरिएंट में आपको तीन स्टोरेज के विकल्प देखने को मिलेंगे।

  • 8GB RAM+128GB स्टोरेज -2699 CNY (लगभग 31,700 रूपए)
  • 8GB RAM+256GB स्टोरेज – 2899 CNY (लगभग 34,000 रूपए)
  • 12GB RAM+256GB स्टोरेज – 3199 CNY (लगभग 37,400 रूपए)

Realme GT 2 के स्पेसिफिकेशन

Realme GT 2 में सामने 6.62-इंच की फुल एचडी+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले है और इसे पिछले साल के फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 के साथ लॉन्च किया गया है। फ़ोन में आपको 12GB तक की रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। इसमें आपको 8 लेयर का हीट डिसिपेशन स्ट्रक्चर दिया गया है, जो अधिकतम परफॉरमेंस के समय में भी 3 डिग्री तक की कूलिंग दे सकता है।

फ़ोन में X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर और 4D वाइब्रेशन सपोर्ट भी है। इसके अलावा इसमें एक हाइपरस्मार्ट (HyperSmart) ऐन्टेना स्विचन तकनीक है, रियर पैनल पर AG ग्लास (काले और नीले रंग के वैरिएंट में) हियँ, जो मैट फिनिश देते हैं, आएंगे।

Realme GT 2 Color Variants

फ़ोन के कैमरा की बात करें तो, Realme GT 2 में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिनमें 50MP का सोनी IMX776 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल हैं। सामने की तरफ आपको 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें भी 5000mAh की बैटरी है और 65W चार्जिंग सपोर्ट है, जो इसकी बैटरी को 0 से 100% तक केवल 33 मिनटों में चार्ज करने की क्षमता रखता है।

Realme GT 2 Pro के स्पेसिफिकेशन

Realme GT 2 Pro में बेस वैरिएंट से थोड़ी बड़ी 6.7-इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसमें 1400 निट्स तक की ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 कलर गैमट, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस सपोर्ट भी हैं। इसकी डिस्प्ले को DisplayMate द्वारा A+ सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ है।

साथ ही कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए GT 2 Pro में HyperSmart ऐन्टेना स्विचिंग टेक्नोलॉजी को अपनाया गया है। इसमें 12 बार ऐन्टेना को फोनों के सभी साइड पर घुमाया गया है, और ये सभी दिशाओं में मेनस्ट्रीम बैंडों को सपोर्ट करता है। ये फ़ोन इस तकनीक के साथ सभी ऐन्टेना की सिग्नल को जांच सकता है और स्वत: ही जिससे आपको सबसे अच्छा सिग्नल मिले, उस ऐन्टेना से कनेक्ट करता है।

Realme GT 2 Pro Color Variants

Realme GT 2 Pro में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट का परफॉरमेंस देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें 12GB तक की रैम के साथ 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। यहां भी 5000mAh की बैटरी और 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आएंगे।

इसमें अभी आपको कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्मार्टफोन में डायमंड आइस कोर कूलिंग सिस्टम मिलता है, जिसमें अभी तक का सबसे बड़ा हीट डिसिपेशन एरिया (36761mm²) दिया गया है। इसमें आपको 4129mm² का वेपर चैम्बर लिक्विड कूलिंग एरिया मिलता है, जिससे कुल मिलाकर हीट डिसिपेशन का एरिया 205% तक बढ़ गया है। इस तकनीक से अधिकतम परफॉरमेंस के समय में तापमान को 19 डिग्री तक कम किया जा सकता है।

ये पढ़ें: Motorola Moto G71 5G, सबसे ज़्यादा 5G बैंड्स के साथ टीज़ हुआ; ज़बरदस्त फ़ीचरों के साथ इस दिन होगा भारत में लॉन्च

Realme GT 2 Pro फ्लैगशिप चिप Snapdragon 8 Gen 1 के अलावा, कैमरा भी काफी ख़ास है। यहां ट्रिपल रियर कैमरा में 50MP का मुख्य कैमरा Sony IMX766 लेंस के साथ, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 150 डिग्री फ़ील्ड ऑफ़ व्यू के साथ मिलता है। इसमें फिश-आई मोड भी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version