Home न्यूज़ सिर्फ 20 मिनट में चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन, Realme ने पेश की...

सिर्फ 20 मिनट में चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन, Realme ने पेश की 125W Ultra Boost चार्जिंग टेक्नोलॉजी

0

पिछले कुछ महीने में फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी में जिस रफ़्तार से बदलाव देखने को मिल रहा है वो पिछले कई सालों में नहीं देखा गया है। Oppo के बाद आज Realme ने भी  125W UltraDart चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश कर दिया है। कोई हैरानी की बात नहीं है की

ओप्पो के फ़ास्ट चार्जिंग टेक पेश करने के बाद ही BBK इलेक्ट्रॉनिक्स की अन्य सब-ब्रांड कंपनी जैसे Realme, Oppo और Vivo में आपको यह टेक देखने को मिले।

ट्विटर पर Realme ने भी आधिकारिक रूप से पोस्ट किए है, “पेश करते है 125W UltraDART चार्ज, वो चार्जिंग टेक्नोलॉजी को 5G के स्पीड को मैच करने के साथ सेफ्टी पर भी ध्यान देती है।”

Realme 125W UltraDART चार्ज टेक्नोलॉजी

रियलमी ने आज दावा किया है की यह नयी चार्जिंग टेक्नोलॉजी डिवाइस को 20 मिनट में फुल चार्ज करने में सक्षम है जबकि तापमान हमेशा 40 डिग्री के अंदर ही बना रहेगा। यह कंट्रोल चार्जिंग प्रोसेस काफी ज्यादा सेफ और स्मार्ट चार्जिंग स्पीड देता है। सामान्य इस्तेमाल पर 125W UltraDART फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4,000mAh की बड़ी बैटरी सिर्फ 3 मिनट में 33% तक चार्ज कर सकती है।

नयी रियलमी टेक्नोलॉजी में ड्यूल 6C सेल का इस्तेमाल किया गया है जो 98% इलेक्ट्रिकल एनर्जी को कन्वर्ट करते है। जैसा की चीन की माइक्रोब्लॉग्गिंग साईट पर बताया गया है यह टेक्नोलॉजी 20V की पॉवर सप्लाई को 10V@12.5A के 3 समानांतर सर्किट्स के जरिये ट्रांसफॉर्म करती है। यह एक साथ 2,000mAh के दो सेल को एक साथ चार्ज कर सकता है।

Realme की 125W UltraDART टेक्नोलॉजी पेश किये जा चुके पिछले DART वर्जन,  ओप्पो VOOC के ले-आउट और OnePlus के Warp Charge का कॉम्बिनेशन के स्टैंडर्ड्स को भी भली भांति पूरा करती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version