Home रिव्यु Realme 6i रिव्यु: पावरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन अंडर 15,000 रुपए?

Realme 6i रिव्यु: पावरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन अंडर 15,000 रुपए?

0

Realme ने इंडियन मार्किट में अपने एक और किफायती कीमत वाले स्मार्टफोन Realme 6i को हाल ही में लांच किया है। इसी साल कंपनी ने Realme 5i को भी लांच किया था। कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद से ही कंपनी अलग अलग स्मार्टफोन पेश कर रही है।

तो क्या कंपनी की लेटेस्ट अफोर्डेबल डिवाइस Realme 6i सही कीमत के साथ लांच की गयी है? हाल ही में लांच किये गये Realme 6 से यह कितनी अलग है चलिए सवालों के जवाब जानते है Realme 6i के डिटेल्ड रिव्यु में:

Realme 6i vs Realme 6: स्पेसिफिकेशन

मॉडल Realme 6i Realme 6
डिस्प्ले 6.5-इंच, LCD, 1080 x 2400 (full HD+), गोरिल्ला ग्लास 3, 90Hz रिफ्रेश रेट 6.5-इंच, LCD, 1080 x 2400 (full HD+), गोरिल्ला ग्लास 3, 90Hz रिफ्रेश रेट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10, Realme UI एंड्राइड 10, Realme UI
प्रोसेसर MediaTek Helio G90T MediaTek Helio G90T
रैम 4GB/6GB LPDDR4x 4GB/6GB/8GB LPDDR4x
स्टोरेज 64GB UFS 2.1; डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट (256GB) 64GB/128GB UFS 2.1; डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट (256GB)
बैटरी 4300mAh, 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, (20W फ़ास्ट चार्जिंग बॉक्स में) 4300mAh, 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
रियर कैमरा 48MP F1.8 (प्राइमरी); 8MP F2.3 (वाइड एंगल); 2MP F2.4 (मोनो सेंसर); 2MP F2.4 (मैक्रो);4K@30fps की विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट 64MP F1.8 (प्राइमरी); 8MP F2.3 (वाइड एंगल); 2MP F2.4 (मोनो सेंसर); 2MP F2.4 (मैक्रो);4K@30fps की विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
सेल्फी कैमरा 16MP, F/2.0; 16MP, F/2.0;
फिंगरप्रिंट सेंसर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
माप और वजन 162.1mm x 74.8mm x 8.9 mm; 191 grams 162.1mm x 74.8mm x 8.9 mm; 191 grams
कीमत 4 + 64GB – ₹12,999
6 + 64GB – ₹14,999
4 + 64GB – ₹13,999

Realme 6i अनबॉक्सिंग: बॉक्स कंटेंट

  • हेंडसेट
  • 20W फ़ास्ट चार्जर
  • USB टाइप C केबल
  • प्रोटेक्टिव केस
  • स्क्रीन प्रोटेक्शन
  • सिम कार्ड टूल
  • पेपर एंड वार्रेंटी कार्ड

Realme 6i रिव्यु: डिजाईन एंड डिस्प्ले

साफ़ तौर पर Realme 6i देखने में काफी हद तक Realme 6 जैसा ही नज़र आता है। पीछे की तरफ बैकपैनल काफी चमक के साथ दिया गया है तो इसको बनाये रखने के लिए हम आपको प्रोटेक्टिव केस के इस्तेमाल करने का सुझाव देंगे।

सामने की तरफ आपको 6.5-इंच की पंच होल LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेज़ोलुशन FHD+ तथा रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले काफी अच्छा है लेकिन आउटडोर में इस्तेमाल करने पर इसकी ब्राइटनेस थोडा और बेहतर हो सकती थी।

फोन में आप साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो पॉवर बटन का भी काम करता है। लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन तथा नीचे की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक, USB C पोर्ट, और स्पीकर ग्रिल दी गयी है।

बायोमेट्रिक अनलॉक स्पीड काफी तेज है, साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर को आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते है।

Realme 6i रिव्यु: परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

 

सॉफ्टवेयर की बात करे तो Realme 6i एंड्राइड 10 आधारित Realme UI पर रन करती है।यूजर इंटरफ़ेस हर अपग्रेड के बाद बेहतर हो जा रही है जिसमे आपको कुछ अच्छे फीचर भी देखने को मिलती है। वैसे यहाँ आपको कुछ प्रीइन्सटाल्ड एप्लीकेशन मिलती है लेकिन इनको आप डिलीट कर सकते है।

फोन को मार्किट में MediaTek Helio G90T चिपसेट के साथ पेश किया गया है। प्रोसेसेर को 4GB और 6GB LPDDR4x रैम और 64GB UFS 2.1 स्टोरेज के ऑप्शन के साथ इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को आप आसानी से 258GB तक बढ़ा सकते है।

परफॉरमेंस यहाँ पर आपको Realme 6 जैसा ही मिलता है। फोन को मल्टीटास्किंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। PUBG और Asphalt 9 को खेलने पर एनीमेशन काफी अच्छे मिलत है साथ ही बैटरी ड्राप भी सामान्य रहता है। पर यहाँ लम्बे गेमिंग सेशन पर डिवाइस थोडा गर्म जरुर हो जाती है।

बेंचमार्क कोर

  • Geekbench 5 Single-core: 541
  • Geekbench 5 Multi-core: 1701
  • PCMark Work 2.0 Performance Score: 10878
  • 3DMark Slingshot Extreme OpenGL: 2528
  • 3DMark Slingshot Extreme Vulkan: 1580
  • Androbench Sequential R/W: 521.18/248.04 MB/s
  • Androbench Random R/W: 159.15/203.95 MB/s

Realme 6i रिव्यु: ऑडियो एंड बैटरी

रियलमी ने फोन में 4300mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। दैनिक इस्र्तेमाल में डिवाइस आसानी से आपको एक दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। बैटरी यहाँ 30W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है लेकिन बॉक्स में 20W फ़ास्ट चार्जर ही दिया गया है।  बॉक्स में दिया चार्जर भी डिवाइस को 1 घंटे के आसपास के समय में दुल्ल चार्ज कर सकता है।

ऑडियो क्वालिटी यहाँ पर काफी एवरेज मिलती है। लाउडस्पीकर और इयरपीस दोनों ही आपको एवरेज ऑडियो प्रदान करते है। इसके अलावा फोन में सभी बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिए गये है।

Realme 6i रिव्यु: वर्डिक्ट

साफ़ तौर पर Realme 6i पहले लांच किये गये Realme 6 का एक ट्रिम डाउन वर्जन है। GST प्राइस और एक्सचेंज रेट में आई बढ़ोतरी के लिए चलते यह यह फोन Realme 6 का एक बेहतर अल्टरनेटिव भी कहा जा सकता है।

अगर कीमत को देखे तो फोन में आपको कुछ आकर्षक फीचर जैसे 90hz डिस्प्ले, अच्छा सॉफ्टवेयर, ज्यादा स्टोरेज, लम्बा बैटरी बैकअप आदि मिलते है। फोन आपके हर तरह के टास्क को करने में सक्षम है। मुख्य रूप से यह Redmi Note 9 को टक्कर

देता है। तो चलिए अन्त में

फोन की खूबियों और कमियों पर नजार डालते है:

खूबियाँ

  • 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले
  • अच्छा परफॉरमेंस
  • लम्बा बैटरी बैकअप
  • फ़ास्ट एंड सिक्योर बायोमेट्रिक
  • अच्छा सॉफ्टवेयर

कमियाँ

  • प्री-इन्सटाल्ड एप्लीकेशन
  • लो-लाइट कैमरा परफॉरमेंस
  • ऑडियो आउटपुट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version