Home अफवाहे/लीक्स IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट नज़र आया POCO X5 GT, जल्द ही लॉन्च हो...

IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट नज़र आया POCO X5 GT, जल्द ही लॉन्च हो सकता है फोन

0

POCO ने हाल ही में भारत और यूरोप में X5 सीरीज लॉन्च की है। वहीं भारत में सीरीज़ के केवल एक फोन POCOX5 Pro को लॉन्च किया गया है, और यूरोपीय बाजार में POCO X5 5G को पेश किया गया है। अब खबर है, कि कंपनी जल्द ही X5 सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी POCO X5 GT पर पहले से ही काम शुरू कर चुकी है। स्मार्टफोन को जल्द ही चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किए जाने की भी उम्मीद है। फिलहाल, इस बारे में कोई खबर नहीं है कि X5 GT भारत में उपलब्ध होगा या नहीं। इसी बीच, X5 GT को IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।

डिवाइस को पहले कुछ अन्य प्रमाणन वेबसाइटों पर भी देखा गया था। आइए एक नज़र डालते हैं POCO X5 GT के स्पेसिफिकेशन पर।

यह भी पढ़े :-Vivo V27 सीरीज़ की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, 1 मार्च को होगा लॉन्च

POCO X5 GT IMDA सर्टिफिकेशन

POCO X5 GT कंपनी द्वारा पेश किया जाने वाला एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। डिवाइस को लॉन्च से पहले IMDA की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। IMDA पर लिस्टिंग से पता चलता है कि X5 GT का मॉडल नंबर 23049PCD8G है। इसके अलावा, डिवाइस में ब्लूटूथ और वाई-फाई सपोर्ट होगा।

फोन को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था। BIS पर लिस्टिंग से पता चला है कि फोन का मॉडल नंबर 23049PCD8I है। हालाँकि BIS पर लिस्टिंग से फोन की किसी स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चला है, परन्तु इस बात का संकेत अवश्य मिला है, कि फोन जल्द ही भारत में आ सकता है।

POCO X5 GT को IMEI वेबसाइट पर भी देखा गया था, जिससे पता चला था, कि फोन एक rebadged वाला Redmi Note 12 Turbo हो सकता है। नया Redmi Turbo फोन जल्द ही चीन में लॉन्च हो सकता है।

POCO X5 GT स्पेक्स

लीक खबरों से पता चला है, कि POCO X5 GT में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट हो सकता है। आगामी स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 2 चिपसेट होने की सम्भवना है।

फोन में 50MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप भी हो सकता है। साथ ही फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा शामिल हो सकता है। फोन में 5500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

यह भी पढ़े :-iQOO 7 Neo 5G रिव्यु: एक मिड-रेंज पावरफुल परफ़ॉर्मर

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइलफोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप smartprix.com पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version