Home न्यूज़ Poco M2 होगा 8 सितम्बर को इंडिया में लांच

Poco M2 होगा 8 सितम्बर को इंडिया में लांच

0

Poco ने इंडियन मार्किट में शाओमी से अलग होने के बाद काफी अच्छे स्मार्टफोन लांच किये है और अब कंपनी अपना Poco M2 स्मार्टफोन 8 सितम्बर को इंडिया में लांच करने वाली है। यह कंपनी के द्वारा पेश किये गये पहला बजट स्मार्टफोन हो सकता है। पोको के जनरल मैनेजर C Manmohan ने ट्विटर पर डिवाइस के लांच की घोषणा की है।

Poco M2 को फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा और कंपनी ने आज डिवाइस के लिए डेडिकेटेड पेज को भी लाइव कर दिया है। इंडिया में Poco M2 Pro को पहले ही लांच किया जा चूका है तो यह अपकमिंग डिवाइस प्रो वैरिएंट का एक ट्रिम डाउन वर्जन होगा।

यह भी पढ़िए: Realme X7 Pro हुआ 120Hz डिस्प्ले और Dimensity 1000+ के साथ लांच

Poco India ने अभी फोन से जुडी कोई ख़ास जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन फ्लिप्कार्ट पेज से यह साफ़ होता ही की M2 में आपको बड़ा डिस्प्ले, और बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। इमेज में आप साफ़ तौर पर वाटरड्राप नौच तो देख ही सकते है।

अगर हम टीज़र को देखे तो उम्मीद है की Poco M2 मार्किट में 10,000 रुपए के आसपास की कीमत में पेश किया जाये। कंपनी की यह पहले बजट डिवाइस होगी और कुछ रिपोर्ट ऐसी भी सामने आई है की कंपनी जल्द ही एक स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट वाली डिवाइस पर काम कर रही ही तो हो सकता है Poco M2 में SD732 का इस्तेमाल हो।

यह भी पढ़िए: Qualcomm Snapdragon 732G चिपसेट हुई लांच, Poco फोन में होगी सबसे पहले इस्तेमाल

अगर हम देखे तो Poco M2 Pro में आपको पंच होल के साथ 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट, 33W की फ़ास्ट चार्जिंग और 48MP क्वैड कैमरा जैसे अच्छे फीचर दिए गये है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version