Philips India ने अपने दो नए ऑडियो प्रोडक्ट साउंडबार TAB7305 और TAB5305 को इंडिया में लांच कर दिया है। दोनों ही लाउडस्पीकर लो-पिच एंड बेस आउटपुट के लिए सब-वूफर के साथ आते है। दोनों में से TAB7305 प्रीमियम साउंडबार है जो Dolby Digital Plus के साथ आती है। चलिए फीचरों पर नज़र डालते है:
Philips TAB305 के फीचर
TAB7305 में डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ 30W 2.1CH आउटपुट मिलता है। यह डिवाइस आपको काफी क्रिस्प और क्लियर ऑडियो आउटपुट देती है। दो मिडरेंज ड्राईवर और दो ट्वीटर के साथ सबवूफर आपको काफी बैलेंस्ड ऑडियो आउटपुट देने में सक्षम है। कंपनी ने अनुसार यह आपके घर के लिए बेहतरीन होम एक्सपीरियंस देने काफी मदद करेगा। साउंडबार का कॉम्पैक्ट डिजाईन देखने में काफी अच्छा नज़र आता है।
Philips TAB5305 के फीचर
सीरीज के दूसरे प्रोडक्ट में TAB5305 में आपको 70W बैलेंस्ड आउटपुट मिलता है। इसके साथ वायरलेस सब-वूफर दिया गया है जो अच्छा बेस आउटपुट देता है। साउंडबार में आपको HDMI ARC का सपोर्ट दिया है जो बार को टीवी से कनेक्ट करने में मदद करने के साथ एक ही रिमोट से साउंडबार और टीवी की वॉल्यूम को कंट्रोल करने का फीचर देता है।
Philips TAB7305 और TAB5305 की कीमत और उपलब्धता
आप दोनों ही प्रोडक्ट्स को फरवरी महीने से ही खरीद सकते है। जहाँ TAB7305 को 21,990 रुपए तथा 14,990 रुपए में TAB5305 को पेश किया गया है। दोनों ही साउंडबार ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।