Home न्यू लांच Oppo Reno Z हुआ स्नैपड्रैगन 710 और 48MP कैमरा सेंसर के साथ...

Oppo Reno Z हुआ स्नैपड्रैगन 710 और 48MP कैमरा सेंसर के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
OPPO Reno Z

Oppo Reno कल इंडिया में लांच होने के लिए पूरी तरह तैयार है और आज कंपनी ने Reno Z को यूरोप में लांच कर दिया है। Reno के इस कॉम्पैक्ट वर्जन में आपको 48MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज जैसे विकल्प देखने को मिलते है। तो चलिए नज़र डालते है इस नए लांच हुए Reno Z पर:

यह भी पढ़िए: साल 2019 में 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Oppo Reno Z की कीमत

Oppo Reno Z को यूरोप में €150 (लगभग 11,678 रुपए) की कीमत में लांच किया गया है। ये डिवाइस Ocean Green और Jet Black कलर विकल्प के साथ पेश की गयी है। अभी के लिए इस डिवाइस के अन्य मार्किट में लांच होने से जुडी कोई जानकरी सामने नहीं आई है।

Oppo Reno Z के फीचर

Oppo Reno Z में सामने की तरफ 6.4-इंच की FHD+ AMOLED वाटर-ड्राप नौच डिस्प्ले दी गयी है। इसके साथ यहाँ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट अद्रेनो 616 GPU के साथ दी गयी है। फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP का SonyIMX586 सेंसर 5MP डेप्थ सेंसिंग लेंस के कॉम्बिनेशन के साथ मिलता है। विडियो कॉल और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी देखने को मिलता है। यह डिवाइस एंड्राइड पाई आधारित Color 6.0 OS पर रन करती है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में, यहाँ 3,950mAh की बैटरी VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग के लिए साथ दी गयी है। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, NFC, और USB टाइप-C पोर्ट के अलावा 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़िए: OnePlus 7 Pro vs Oppo Reno: कौन साबित होगा बेस्ट स्मार्टफोन?

Oppo Reno Z की स्पेसिफिकेशन

डिवाइस का नाम Oppo Reno Z
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 आधारित Color OS 6.0
डिस्प्ले 6.4-इंच AMOLED (2340 × 1080) Full HD+ 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो
अनलॉक सिस्टम इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर (ऑप्टिकल)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 710
रैम 6GB
स्टोरेज 128GB
रियर कैमरा 48MP (f/1.7) + 5MP (f/2.4)
फ्रंट कैमरा 16MP (f/2.0)
अन्य 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, NFC, और USB टाइप-C पोर्ट के अलावा 3.5mm ऑडियो जैक
बैटरी 3950mAh, VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कीमत 150 यूरो (लगभग 11,678 रुपए)

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version