Home अफवाहे/लीक्स Oppo Reno 28 मई को होगा इंडिया में लांच: आएगा 10x ज़ूम...

Oppo Reno 28 मई को होगा इंडिया में लांच: आएगा 10x ज़ूम और पॉप-अप कैमरा के साथ

0

चीनी कंपनी Oppo ने चीन में Oppo Reno को लांच करने के बाद अब इंडिया में भी अपने 10x ज़ूम एडिशन को लांच करके लिए इनवाइट भेजने शुरू कर दिया है। जिसके हिसाब से Oppo Reno 28 मई को पॉप-अप कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश किया जायेगा। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस पर:

यह भी पढ़िए: इन 21 फ़ोनों पर मिलेगा सबसे पहले एंड्राइड Q अपडेट: जाने पूरी लिस्ट

Oppo Reno और Reno 10x Zoom की कीमत

अभी डिवाइसों की कीमत और वरिएन्त से जुडी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अगर चीनी में लांच डिटेल्स को आधार बनाये तो Oppo Reno के 6GB+128GB स्टोरेज को लगभग 30,900 रुपए की कीमत के साथ तथा 6GB+256GB स्टोरेज को 34,000 रुपए की कीमत के साथ लांच किया गया था। टॉप वरिएन्त को लगभग 37,100 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है।

अगर 10x ज़ूम एडिशन की बात करे तो इस डिवाइस के 6GB+128GB वरिएन्त को लगभग 41,200 रुपए, 6GB+256GB आप्शन को 46,400 रुपए की कीमत के साथ लांच किया है। इसके टॉप वरिएन्त 8GB+256GB स्टोरेज विकल्प को 49,500 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है।

Oppo Reno और Reno 10x Zoom के फीचर

Oppo की ये दोनों ही डिवाइसें प्रीमियम सेगमेंट में लांच की जाएँगी। फोन में आपको एक अलग-डिजाईन (शार्क-फिन) वाला पॉप-अप कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। डिस्प्ले की बात करे तो यहाँ पर आपको क्रमशः 6.4-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले तथा 6.6-इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। दोनों डिस्प्ले 19.5 आस्पेक्ट रेश्यो और गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी। साथ ही यहाँ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

Oppo Reno 10x Zoom

दोनों ही फोन अलग-अलग प्रोसेसर के साथ पेश किये जायेंगे। जहाँ एक और Oppo Reno स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ पेश किया जायेगा जबकि स्नैपड्रैगन 855 के साथ Oppo Reno 10x ज़ूम को लांच किया जायेगा। दोनों ही फोन में 6GB/8GB रैम और 128GB/258GB स्टोरेज के विकल्प दिए जायेंगे।

Oppo Reno

फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फ़ोनों में आपको 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जायेगा। पीछे की तरफ वैसे तो दोनों फ़ोनों में 48MP सेंसर दिया गया है लेकिन सेटअप कॉम्बिनेशन अलग-अलग है। Oppo Reno में आपको 48MP(प्राइमरी)+5MP(डेप्थ) का ड्यूल रियर कैमरा मिलता है जबकि Reno 10x ज़ूम एडिशन में 48MP(प्राइमरी)+13MP(सेकेंडरी)+8MP(अल्ट्रा-वाइड) का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसके अलावा दोनों ही फ़ोनों में आपको क्रमशः 3,765mAh और 4,065mAh की बैटरी 20W VOOC 3.0 चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

Oppo Reno और Reno 10x Zoom की स्पेसिफिकेशन

Specs Oppo Reno Standard Oppo Reno 10x Zoom
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 आधारित Color OS 6.0 एंड्राइड 9.0 आधारित ColorOS 6.0
डिस्प्ले 6.4-इंच AMOLED (2340 × 1080) FHD+ 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो 6.6-इंच AMOLED (2340 × 1080) FHD+ 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो
बॉयोमीट्रिक्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट (ऑप्टिकल) इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट (ऑप्टिकल)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 710 स्नैपड्रैगन 855
रैम 6GB/8GB 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB/256GB 128GB/256GB
प्राइमरी रियर कैमरा 48MP (f/1.7) 48MP (f/1.7)
सेकेंडरी रियर कैमरा 5MP (f/2.4) 13MP (f/3.0) periscope telephoto (10x zoom)
एक्स्ट्रा सेंसर NA 8MP (f/2.2) 120-degree ultra-wide
फ्रंट कैमरा 16MP
f/2.0
16MP
f/2.0
बैटरी 3765mAh with VOOC 3.0 fast charging support 4065mAh with VOOC 3.0 fast charging support
कीमत 30,900 रुपए / 34,000 रुपए / 37,100 रुपए 41,200 रुपए / 46,400 रुपए / 49,500 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version