Home अफवाहे/लीक्स Oppo ला रहा है ऐसा अनोखा स्मार्टफोन जैसा आपने कभी नहीं देखा...

Oppo ला रहा है ऐसा अनोखा स्मार्टफोन जैसा आपने कभी नहीं देखा होगा

1

इस MWC 2019 में आपको एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे जिनमे से कुछ फ्लैगशिप फ़ोनों होंगे और कुछ कांसेप्ट स्मार्टफोन। यहाँ पर Samsung, Huawei आदि जहाँ पर अपने फ़ोनों को लांच करने की पुष्ठी कर चुके है वही Oppo के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता तथा लेकिन आज प्राप्त हुई एक रिपोर्ट में यह साफ़ हुआ है की कंपनी जल्द ही अपने सबसे इनोवेटिव स्मार्टफोन Oppo Find X के अपग्रेड वर्जन Find Z को पेश कर सकता है।

जी हाँ, सही सुना आपने Oppo जल्द ही अपने पहले स्लाइडर कैमरा सेटअप वाली डिवाइस Oppo Find X के अपग्रेड वर्जन Oppo Find Z को पेश करेगा। कंपनी द्वारा EUIPO (यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस) में सबमिट किये गये कुछ पेपर-वर्क से यह साफ़ हुआ है की कंपनी का नया फ्लैगशिप फोन है Oppo Find Z जो Oppo Find X का बेहतर वर्जन है जिसमे SD 855 और 5G सपोर्ट दिया जायेगा।

यह भी पढ़िए: Redmi लाने वाला है सबसे तेज़ प्रोसेसर के साथ अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Oppo Find Z से जुडी लीक जानकरी

चीनी ब्रांड Oppo द्वारा पपेश किये जाने वाला आगामी स्मार्टफोन है Oppo Find Z जिसको कंपनी ने रजिस्टर्ड भी करवा लिया है। सीधे शब्दों में कहे तो कंपनी जल्द ही इस डिवाइस को आगामी कुछ महीनों में पेश करने वाली है। Oppo Find Z में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा यहाँ पर आपको X50 मॉडेम सपोर्ट मतलब 5G सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

Find Z ट्रेड मार्क डाक्यूमेंट्स

कंपनी ने यह ट्रेड मार्क 2, फरवरी 2019 को सबमिट किया है जिसके डिस्क्रिप्शन में Class 9; मोबाइल कम्युनिकेशन टर्मिनल, सेल-फ़ोन, स्मार्टफोन आदि शामिल है। डिवाइस की स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तो कुछ भी सामने नहीं आया है लेकिन फ्लैगशिप ग्रेड स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, 5G सपोर्ट तो यहाँ पर दिया जा सकता है साथ-ही-साथ Find Z में आपको 10x ऑप्टिकल ज़ूम की सुविधा भी दी जा सकती है। 10x ऑप्टिकल ज़ूम टेक्नोलॉजी को Oppo ने हाल ही में लांच किया है।

फोटोग्राफी की बात करे तो Find X की ही तरह यहाँ पर भी आपको शायद से स्लाइडर कैमरा सेटअप देखने के साथ ट्रिपल कैमरा सेंसर भी देखने को मिल सकते है।  यहाँ पर बेहतर फोटोग्राफी के लिए टाइम-ऑफ़-फ्लाइट 3D टेक्नोलॉजी को शामिल करने के साथ आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

इसी बीच हम यह बता दें की Oppo जल्द ही अपने Oppo F11 Pro पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह स्मार्टफोन भी लगभग अपने सभी सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चूका है और 10x हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम टेक्नोलॉजी के साथ लांच हो सकता है। अभी के लिए यह सभी जानकरी सिर्फ रिपोर्ट्स और लीक पर आधारित है तो इनमे होने वाले बदलावों से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version