Home न्यूज़ Oppo Find X2, Find X2 Pro स्मार्टफोन हुए इंडिया में 5G कनेक्टिविटी...

Oppo Find X2, Find X2 Pro स्मार्टफोन हुए इंडिया में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

1

चाइनीज़ स्मार्टफोन बर्नाड Oppo ने आज इंडिया में अपनी Find X2 सीरीज को 5G सपोर्ट के साथ लांच कर दिया है। यह दोनों ही फोन ओप्पो के इंडियन मार्किट में पेश किये गये पहले 5G स्मार्टफोन है। दोनों ही फ़ोनों में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ ट्रिपल कैमरा और आकर्षक स्पेसिफिकेशन देखने को मिलती है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइसों के फीचरों पर:

Oppo Find X2 सीरीज की कीमत और उपलब्धता

ओप्पो के Find X2 की कीमत मार्किट में 64,990 रुपए रखी गयी है। डिवाइस ब्लैक कलर में सिरेमिक बैक तथा ग्रीन कलर में ग्लास बैक के साथ पेश किया है।

अभी के लिए Find X2 Pro की कीमत की घोषणा नहीं की गयी है।

Oppo Find X2 Pro के फीचर

Find X2 Pro में सामने की तरफ 6.7-इंच की QHD+ रेज़ोलुशन वाली OLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 दी गयी है जिसको 12GB रैम और 512GB UFS 3.0 स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया है।

फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 48MP (प्राइमरी सेंसर)+ 13MP (टेलीफ़ोटो लेंस) 60x डिजिटल ज़ूम, 10x हाइब्रिड ज़ूम और 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट + 48MP (वाइड एंगल लेंस)ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप पंच होल डिस्प्ले के तहत दिया है। डिवाइस एंड्राइड 10 आधारित Color OS पर रन करती है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है।

अन्य फीचरों में, 4,060mAh की बड़ी बैटरी, 65W SuperVOOC 2.0 फ़ास्ट चार्जिंग, USB टाइप C , 5G, 4G, NavIC, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी शामिल किये गये है।

Oppo Find X2 Pro के फीचर

Find X2 में सामने की तरफ 6.7-इंच की QHD+ रेज़ोलुशन वाली 3K OLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 दी गयी है जिसको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया है।

फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 48MP (प्राइमरी सेंसर)+ 13MP + 12MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप पंच होल डिस्प्ले के तहत दिया है। डिवाइस एंड्राइड 10 आधारित Color OS पर रन करती है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है।

अन्य फीचरों में, 4,200mAh की बड़ी बैटरी, 65W SuperVOOC 2.0 फ़ास्ट चार्जिंग, USB टाइप C , 5G, 4G, NavIC, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी शामिल किये गये है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version