Home न्यू लांच Oppo F17 हुआ 20,000 रुपए से कम कीमत में AMOLED डिस्प्ले और...

Oppo F17 हुआ 20,000 रुपए से कम कीमत में AMOLED डिस्प्ले और 8GB रैम के साथ पेश

0

Oppo 17 सीरीज को इंडिया में कुछ दिनों पहले लांच किया गया था लेकिन सीरीज के बेस मॉडल F17 की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं गयी थी। कंपनी के अनुसार डिवाइस की बिक्री 21 सितम्बर से जबकि प्री-बुकिंग 10 सितम्बर से शुरू हो जाएगी।

डिवाइस ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन मार्किट में भी सेल के लिए मौजूद रहेगी और इसी के चलते फोन के 6GB+128GB मॉडल को 17,990 रुपए तथा 8GB+128GB मॉडल को 19,990 रुपए की कीमत में पेश किया गया है।

Oppo F17 के फीचर

F17 में आपको 6.44-इंच की AMOLED डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन और वाटरड्राप नौच के साथ मिलती है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 16MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP के मोनोक्रोम और डेप्थ सेंसर वाला एक स्क्वायर शेप क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ 16MP के सेल्फी कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।

F17 को 6GB/8GB +128GB के 2 अलग अलग वरिएन्त में पेश किया गया है। साथ ही फोन में आपको 4,000mAh की बैटरी 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

OPPO F17 की कीमत और उपलब्धता

मॉडल OPPO F17
डिस्प्ले 6.44-इंच, FHD+ (2400 x 1080), AMOLED (60Hz)
चिपसेट स्नैपड्रैगन 662 ओक्टा कोर
रैम 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित Color OS
माप और वजन 159.8 x 72.8 x 7.5 mm; 163 ग्राम
चार्जिंग एंड बैटरी 4000mAh, 30W VOOC 4.0 चार्जिंग
रियर कैमरा 16MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल + 2MP डेप्थ + 2MP मैक्रो
फ्रंट कैमरा 16MP
कीमत 17,999 रुपए / 19,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version