Home न्यू लांच Oppo Enco W11 TWS हुए इंडिया में 2,499 रुपए की कीमत में...

Oppo Enco W11 TWS हुए इंडिया में 2,499 रुपए की कीमत में लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Price, features and availability of Oppo Enco W11 in India

Oppo Enco W11 को इंडियन मार्किट में आज ओप्पो ने लांच कर दिया है। कंपनी ने इन ट्रू वायरलेस इयरफोन को बजट प्राइस के साथ पेश किया है। यह मुख्य रूप से Oppo W31 का ही एक ट्रिम-डाउन वर्जन है जो 4499 रुपए की तुलना में यहाँ 3,999 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए पेश किये गये है। तो चलिए नज़र डालते है इन TWS के फीचरों पर:

Oppo Enco W11 के फीचर

लेटेस्ट पेश किये गये Enco W11 में आपको 8mm ड्राईवर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है। ओप्पो ने यहाँ पर बेहतरीन लो-लेटेंसी और अच्छी स्टेबिलिटी का भी दावा यह कहते हुए किया है की इस प्राइस सेगमेंट में आपको बेस्ट TWS फीचर यहाँ दिए गये है।

Enco W11 में 40mAh की बैटरी आती है जो 5 घंटे के पॉवर बैकअप देने में सक्षम है। चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी दी गयी है जो आपको आसानी से 20 घंटे के आसपास का बैकअप देती है। ओप्पो के दावे के अनुसार यह TWS सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग पर 1 घंटे का बैकअप दे सकते है। चार्जिंग पोर्ट इसमें टाइप C दिया है।

Oppo Enco W11 की कीमत और उपलब्धता

Oppo Enco W11 को इंडियन मार्किट में 3,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है जिनको आप फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version