Home Uncategorized Oppo A91 48MP क्वैड कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ...

Oppo A91 48MP क्वैड कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Oppo A8 भी हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Oppo ने 26 दिसम्बर को Reno 3 और Reno 3 Pro को लांच करने से पहले आज Oppo A91 और Oppo A8 को लांच कर दिया है। जहाँ Oppo A91 में वर्टीकल क्वैड कैमरा सेटअप दिया है वही Oppo A8 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों ही फ़ोनों में आपको MediaTek Helio चिपसेट के अलावा Color OS 6.1 सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है। तो चलिए दोनों फ़ोनों के फीचरों पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट वाले साल 2019 के बेस्ट स्मार्टफोन

Oppo A91 और Oppo A8 की कीमत

कंपनी ने Oppo A91 को ब्लैक, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ 1,999 युआन कीमत में पेश किया है। दूसरी तरफ Oppo A8 को Azure और Secret Night Black कलर में 1,199 युआन की कीमत में मार्किट में उतारा गया है। दोनों ही फोन 26 दिसम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Oppo A91 के फीचर

फोन में आपको सामने 6.4-इंच की AMOLED डिस्प्ले FHD+ 2400×1080 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। यहाँ आपको 90.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो तथा गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी देखने को मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर ओक्टा-कोर MediaTek Helio P70 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प दिया है जिसको 256GB तक बढाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ आपको 4 कैमरा सेंसर मिलते है जिसमे 48MP का प्राइमरी सेंसर तथा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस LED फ़्लैश के साथ दिए गये है। सामने की तरफ यहाँ पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

अन्य फीचरों में, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल-सिम सपोर्ट USB टाइप-C पोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5, GPS/GLONASS के अलावा आपको 4000mAh की बैटरी 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। फोन एंड्राइड पाई आधारित Color OS 6.1 सॉफ्टवेयर पर रन करती है जिसमे 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।

Oppo A8 के फीचर

फोन में आपको सामने 6.5-इंच की डिस्प्ले HD+ 1600×720 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। यहाँ आपको 89% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर ओक्टा-कोर MediaTek Helip P35 चिपसेट, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ उपलब्ध है जिसको 256GB तक बढाया जा सकता है।

अन्य फीचरों में, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल-सिम सपोर्ट USB टाइप-C पोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5, GPS/GLONASS के अलावा आपको 4230mAh की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। फोन एंड्राइड पाई आधारित Color OS 6.1 सॉफ्टवेयर पर रन करती है जिसमे 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।

Oppo A91 vs Oppo A8: स्पेसिफिकेशन

मॉडल Oppo A91 Oppo A8
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 (पाई) आधारित Color OS 6.1 एंड्राइड 9 (पाई) आधारित ColorOS 6.1
डिस्प्ले 6.4-इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले 6.5-इंच HD+ 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो
बॉयोमीट्रिक्स इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट (ऑप्टिकल) रियर फिंगरप्रिंट सेंसर
प्रोसेसर MediaTek Helio P70 MediaTek Helio P35
रैम 8GB 4GB
Storage 128GB 128GB
प्राइमरी रियर कैमरा 48MP (f/1.8) 12MP (f/1.7)
सेकेंडरी रियर कैमरा 8MP (f/2.4) अल्ट्रा-वाइड 2MP डेप्थ सेंसर
एक्स्ट्रा रियर कैमरा 2MP डेप्थ + 2MP मैक्रो लेंस 2MP मैक्रो सेंसर
फ्रंट कैमरा 16MP (f/2.0) 8MP
बैटरी 4000mAh, 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 4230mAh
कीमत 1999 युआन 1199 युआन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version