Home अफवाहे/लीक्स Oppo A54 होगा इंडिया में 19 अप्रैल को लांच, 20 अप्रैल को...

Oppo A54 होगा इंडिया में 19 अप्रैल को लांच, 20 अप्रैल को Oppo A64 5G से उठेगा पर्दा

0

Oppo ने आज इंडियन मार्किट में अपने दो नए स्मार्टफोन को लांच करने की घोषणा कर दी है। कंपनी Oppo A54 को 19 अप्रैल को तथा Oppo A74 5G को 20 अप्रैल के दिन लांच करने वाली है।

ओप्पो की Oppo A54 डिवाइस का पेज फ्लिप्कार्ट पर लाइव कर दिया गया है जबकि Oppo A74 5G को Amazon पर टीज़ किया गया है। दोनों ही डिवाइस ग्लोबली लांच किये जा चुके है तो फीचर काफी हद तक साफ़ हो ही गये है। तो चलिए नज़र डालते है दोनों ही फोंबो के फीचरों पर:

Oppo A74 5G ग्लोबल वैरिएंट के फीचर

फोन में सामने की तरफ 6.5-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ स्नैपड्रैगन 480 दी गयी है जिसको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया है।

फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 48MP+8MP+2MP का क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 8MP फ्रंट कैमरा सेटअप पंच होल कटआउट के तहत दिया है। डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित Color OS पर रन करती है।अन्य फीचरों में, 4,220mAh की बड़ी बैटरी, 30W फ़ास्ट चार्जिंग, USB टाइप C , ड्यूल सिम, 3.5mm ऑडियो जैक, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेसिक फीचर भी शामिल किये गये है।

Oppo A54 और Oppo A74 5G की कीमत

ओप्पो A54 को इंडोनेशिया में 2,695,000 IDR की कीमत पर लांच किया गया था तो उम्मीद है की इंडिया में भी यह 12 हज़ार के आस-पास की कीमत पर पेश किया जा सकता है। इसी तरह Oppo A74 5G को भी 20 हज़ार से कम की कीमत पर इंडिया में लांच किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version