Home न्यूज़ OnePlus Watch होगी वनप्लस 9 सीरीज के साथ 23 मार्च को लांच

OnePlus Watch होगी वनप्लस 9 सीरीज के साथ 23 मार्च को लांच

0

स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus ने इंडिया में अपनी नयी सीरीज OnePlus 9 सीरीज को 23 मार्च के लिए लांच करने की जानकारी हाल ही में शेयर की है। अब कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से ट्वीट कर यह भी कंफर्म कर दिया है कि ग्राहकों के लिए नई Smartwatch यानी वनप्लस वॉच भी लॉन्च की जाएगी।

OnePlus Watch से जुडी जानकारी

कंपनी द्वारा पोस्ट किए टीजर से आगामी OnePlus Watch के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन यह साफ़ है कि स्मार्टवॉच राउंड डायल के साथ आएगी। पिछले साल ही वाच के कुछ रेंडर सामने आये थे जिसमे वाच का डिजाईन साफ दिखाई देता है। उम्मीद है की वाच में आपको AMOLED डिस्प्ले दी जाये।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो वाच में Google Wear OS दिए जाने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसमें कस्टम OS भी दे सकती है। अन्य स्मार्टवाच की तरह यहाँ बेसिक फिटनेस फीचर जैसे स्टेप्स काउंटर, कैलोरी बर्न, डिस्टेंस, स्लीप ट्रैकिंग आदि देखने को मिलेंगे।

इस फिटनेस वियरेबल को स्नैपड्रैगन वियर सिस्टम-ऑन-चिप के साथ उतारा जा सकता है, इस वॉच में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी दो स्मार्टवाचों को लॉन्च कर सकती है, बता दें कि कंपनी के वॉच मॉडल्स को बीआईएस सर्टिफिकेशन मिल चुका है।

अगर कीमत की बात करे तो Xiaomi और Realme को टक्कर देने के लिए वाच की कीमत 15 हज़ार से कम रखी जा सकती है। याद दिला दें कि कंपनी ने OnePlus Band को भारत में 2,499 रुपये में लॉन्च किया था। फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी कीमत को लेकर सामने नहीं आई है लेकिन लॉन्च इवेंट के दौरान कीमत और अन्य डीटेल्स से पर्दा उठ जाएगा।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version