Home अफवाहे/लीक्स Oneplus TV U सीरीज होगी इंडिया में 10 जून को लांच

Oneplus TV U सीरीज होगी इंडिया में 10 जून को लांच

0

OnePlus Nord CE की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी गई है। इस फोन को 10 जून को Summer Launch Event के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही OnePlus TV U सीरीज भी लॉन्च की जाएगी। इसकी पुष्टि कंपनी द्वारा की गई है। OnePlus TV U सीरीज की बात करें तो इसके तहत तीन मॉडल्स 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच उतारे जा सकते हैं। चलिए नज़र डालते है स्मार्टटीवी के फीचरों पर:

OnePlus TV U1S स्मार्टटीवी के आपेक्षित फीचर

कंपनी ने अभी आने वाली OnePlus TV U सीरीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच की डिस्प्ले वाले तीन टीवी होंगे। ये मॉडल्स 60Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, HLG और MEMC सपोर्ट के साथ आएंगे।

टीवी का डिजाईन पिछले मॉडलों के जेसे ही काफी स्लिम मिलने वाला है। अभी के लिए Amazon पर टीवी की बिक्री की जानकारी सामने आई है। टीवी से जुडी जानकारी 1 जून से रोजाना सामने आएगी।

साथ ही इन टीवी में Dolby Audio के साथ 30W के स्पीकर्स और क्नेक्टिविटी के लिए HDMI 2.0 पोर्ट्स दिए जाएंगे। यह सीरीज Android 10 पर चलेगी और Google Assistant और Smart Voice Control सपोर्ट के साथ आएगी।

आगामी टीवी लांच के लिए Pete Lau ने कहा,” इंडिया मार्किट में टीवी सेगमेंट में हमने थोडा देरी से एंट्री की है लेकिन काफी तेज़ी से लोगो के बीच लोकप्रिय भी साबित हुए है। अब हम अपनी टीवी लाइन-अप को बढ़ा रहे है जो यूजर को एक काफी अच्छा एक्सपीरियंस देने में सक्षम होगा। हमारा समत टीवी आने वाले दिनों में एको-सिस्टम को भी बढ़ावा देगा तो फ्यूचर-प्रूफ भी कहा जा सकता है।”

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version