Home न्यूज़ OnePlus का फ़ोन Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट, जल्दी ही होगा...

OnePlus का फ़ोन Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट, जल्दी ही होगा लॉन्च

0

OnePlus 11 को कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 2 के लॉन्च के साथ ही कन्फर्म कर दिया है और अब अचानक OnePlus एक एक नया फ़ोन Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ है। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर CPH2451 है, लेकिन ये OnePlus 11 है या नहीं, ये पुष्टि नहीं हो पा रही है। इसी को लेकर टिपस्टर मुकुल शर्मा ने दावा किया है कि ये फ़ोन या तो वनीला मॉडल OnePlus 11 है या फिर एक नया Nord मॉडल।

ये पढ़ें: 8 दिसम्बर को Realme 10 Pro सीरीज़ होने जा रही है लॉन्च, 25,000 से कम होगी Pro+ वेरिएंट की कीमत

Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट से सामने आयी जानकारी के अनुसार ये फ़ोन OnePlus का है। इस फ़ोन में ब्लूटूथ 5.3, Android 13 OS और 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी। ये एक 5G फ़ोन होगा जो कि नया फ्लैगशिप OnePlus 11 भी हो सकता है, जिसकी कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है, या फिर मिड-रेंज Nord सीरीज़ का फ़ोन।

इस लिस्टिंग से ये भी सामने आया है कि ये फ़ोन 5G नेटवर्क, OxygenOS 13 कस्टम UI के साथ आएगा, जो कि लेटेस्ट Android 13 सॉफ्टवेयर।

OnePlus 11 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

अगर ये फ़ोन OnePlus 11 होगा, तो इसमें 6.7-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगी। इसके अलावा फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर आएगा, साथ ही इसमें 16GB तक की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा OnePlus 10 Pro की 80W फ़ास्ट चार्जिंग के मुकाबले इसमें आपको 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने के आसार हैं।

कैमरा की बात करें तो, यहां भी Hassleblad के ही कैमरे देखने को मिल सकते हैं, जिनमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 32MP का टेलीफ़ोटो लेंस आने की खबर है।

हम उम्मीद कर रहे हैं कि Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन पर स्पॉट होने के बाद, आने वाले समय में इस नए फ़ोन की बाकी जानकारी भी जल्दी ही सामने आ सकती है, जो हम आपको ज़रूर बताएँगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version