Home न्यू लांच OnePlus Nord हुआ 90Hz AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ लांच,...

OnePlus Nord हुआ 90Hz AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

लगभग पिछले एक महीने तक डिवाइस को टीज़ करने के बाद आज आखिरकार OnePlus ने अपने लेटेस्ट मिड रेंज OnePlus Nord को इंडियन मार्किट में लांच कर दिया है। duniya के पहले AR लांच इवेंट के जरिये डिवाइस को एक नए तरह से काफी आकर्षक फीचर और प्राइस टैग के साथ पेश किया है। तो चलिए नज़र डालते है OnePlus Nord के फीचरों पर:

OnePlus Nord के फीचर

फोन में वैसे तो काफी आकर्षक फीचर दिए गये है तो शुरू करते है डिस्प्ले से। फोन में सामने की तरफ आपको 6.44-इंच की FHD+ Fulid AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 रखा गया है।

प्रोसेसर के तौर पर आपको यहाँ लेटेस्ट 5G कनेक्टिविटी वी स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दी गयी है। दमदार चिपसेट से साथ आपको फोन में 6GB/8GB/12GB रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। OnePlus Nord आपको एंड्राइड 10 आधारित Oxygen OS पर रन करती हुई मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर OnePlus 8 में इस्तेमाल किया गया 48MP SOny IMX586 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा आपको 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 5MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर भी यहाँ दिए गये है। रियर कैमरा सेटअप OIS, EIS हाइब्रिड स्टेबिलाइजेशन के साथ 4K@30fps और 1080p@240fps स्लो-मो विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। सामने की तरफ आपको 32MP + 8MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा आता है।

कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस ने काफी सारे विकल्प शामिल किये है जिसमे 5G, ड्यूल 4G VoLTE, WiFi 802.11ac, 2x2MIMO, ब्लूटूथ 5.1, GPS, GLONASS, NFC, USB टाइप C पोर्ट मुख्य है। डिवाइस 4115mAh की बड़ी बैटरी के साथ 30T वार्प चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OnePlus Nord की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने OnePlus Nord को Marble Blue और Onyx Grey कलर ऑप्शन में पेश किया है। फोन के 8GB+128G मॉडल को 27,999 रुपए तथा 12GB+256GB मॉडल को 29,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। दोनों ही फोन सेल पर 4 अगस्त को उपलब्ध हो जायेंगे।

OnePlus Nord के बेस वरिएन्त 6GB+64GB को आप सिर्फ 24,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते है लेकिन यह डिवाइस बिक्री के लिए सितम्बर महीने में ही उपलब्ध हो पायेंगा। इसके साथ ही आपको 6,000 रुपए के जिओ बेनिफिट्स, 6 महीने की नों कॉस्ट ईएमआई और 2,000 रुपए तक का डिस्काउंट (American Express Card) जैसे लांच ऑफर भी दिए गये है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version