Home अफवाहे/लीक्स 108MP कैमरा के साथ आएगा OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन हुए...

108MP कैमरा के साथ आएगा OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन हुए लीक

0

OnePlus अपनी Nord सीरीज़ के नए स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन की लाइव तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ था कि, फोन के सामने की तरफ सिंगल पंच होल के साथ एक फ्लैट एलसीडी स्क्रीन और पीछे एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। यह फोन 2023 की पहली या दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल, फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

अब लॉन्च से पहले ही Nord CE 3 5G की स्पेसिफिकेशन हमारे सामने आई है। लीक खबर के अनुसार फोन में कंपनी 108MP का मेन कैमरा है। साथ ही खबर मिली है कि फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लेस होगा। बताया जा रहा है कि OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 का सक्सेसर होगा।

यह भी पढ़े :-अब मोबाइल कैमरा की तस्वीरें होंगी और भी शानदार: Samsung का 200MP ISOCELL HP2 सेंसर लॉन्च हुआ

OnePlus Nord CE 3 5G स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

लीक खबर के अनुसार कंपनी, OnePlus Nord CE 3 5G फोन में 6.7-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन को बजट फ्रेंडली बनाने के लिए कंपनी इसमें IPS LCD पैनल दे सकती है। OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन को दो रैम वेरिएंट, 8GB +128GB और 12GB रैम+256GB में पेश किया जा सकता है। Nord CE 3 5G फोन में Snapdragon 695 चिपसेट होने की सम्भावना है।

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 108MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ-सेंसिंग लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर मिलेगा।

यह भी पढ़े :-इन शहरों में भी पहुँचा Jio 5G नेटवर्क, 61 रूपए में मिलेगा 5G डेटा का अनुभव

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version