Home न्यू लांच OnePlus Nord 2 और OnePlus Buds Pro भारत में लॉन्च हुए: जानें...

OnePlus Nord 2 और OnePlus Buds Pro भारत में लॉन्च हुए: जानें कीमतें और स्पेसिफिकेशन

0

OnePlus ने आखिरकार OnePlus Nord 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। और इसी के साथ कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord की बिक्री अब भारत में बंद भी कर दी है। साथ ही कंपनी ने आज OnePlus Buds Pro को भी लॉन्च किये हैं। फिलहाल बात करते हैं स्मार्टफोन की जो आपको तीन रंगों में मिलेगा – ग्रे (Gray Sierra), नीला (Blue Haze) और हरा (Green Wood)। हालांकि इसके बारे में हम पिछले दिनों लीक हुई ख़बरों में काफी कुछ जान चुके हैं, लेकिन फिर भी कंपनी ने आज कई नए फ़ीचरों को उजागर किया है, जिनके बारे में आप इस आर्टिकल में विस्तार से जान सकते हैं।

कीमतें और उपलब्धता

OnePlus Nord 2 का 6GB+128GB मॉडल 27,999 रूपए में, 8GB+128GB वैरिएंट 29,999 रूपए में और 12GB+256GB वैरिएंट 34,999 रूपए में उपलब्ध होगा। इसे आप Amazon India, OnePlus.in, OnePlus Experience स्टोरों और Vijay Sales जैसे स्टोरों से 28 जुलाई 2021 से खरीद सकते हैं।

OnePlus Nord 2 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200-AI चिपसेट है, जिसे कंपनी ने MediaTek के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया है। साथ ही फ़ोन में Oxygen का नया वर्ज़न OxygenOS 11.3 आएगा जिसके साथ कंपनी ने इस पर दो साल के एंड्राइड ुपड़तै और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।

OnePlus Nord 2 में 6.43 इंच की full HD+ fluid AMOLED डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल प्राइमरी AI रियर कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी खींचने के लिए यहां 32 मेगापिक्सल का कैमरा Sony IMX615 सेंसर के साथ फिट किया गया है।

Nord 2 में 128/256GB UFS 3.1 स्टोरेज है, जिसके साथ 6/8/12GB LPDDR4x रैम मौजूद है। फ़ोन में 4500mAh की बैटरी, 65W Warp Charge फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी जो कंपनी के अनुसार मात्र 15 मिनटों की चार्जिंग में आपको पूरे दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है।

इस नए फ़ोन में आपको 5G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट दिए गए हैं। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1 भी इसके अन्य फीचर हैं।

OnePlus Buds Pro

OnePlus Buds Pro में 11mm के ड्राइवर हैं, अडाप्टिवी ANC, डॉल्बी एटमॉस, ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी, 3 माइक्रोफोन सेटअप, Pro Gaming Mode के साथ 94ms तक की लो लेटेंसी जैसे मुख्य फ़ीचर दिए गए हैं।

साथ ही इसमें आप एक अलग Audio ID बना करके इसे फ़ोन से आसानी से और फ़ास्ट पेअर कर सकते हैं। ये इयरबड्स Zen Mode Air, IP55 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा और इसमें आपको ANC के साथ 28 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। कंपनी का कहना है कि 10 मिनटों की चार्जिंग से ये आपको 10 घंटे का भी म्युज़िक प्लेबैक देने की क्षमता रखता है। इसमें आप काले और सफ़ेद रंगों के विकल्प चुन सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version