Home अफवाहे/लीक्स Spatial ऑडियो फीचर के साथ भारत में 7 फरवरी को लॉन्च होंगे...

Spatial ऑडियो फीचर के साथ भारत में 7 फरवरी को लॉन्च होंगे OnePlus Buds Pro 2

0

OnePlus 7 फरवरी को भारत में OnePlus 11 5G और OnePlus Buds Pro 2 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आधिकारिक लॉन्च से पहले, कंपनी के प्रीमियम टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स (TWS earbuds) के संबंध में विशेष जानकारी दी है। कंपनी ने आज खुलासा किया कि OnePlus Buds Pro 2, Google के spatial ऑडियो फीचर के साथ लॉन्च किये जायेंगे।

यह भी पढ़े :-भारत ला रहा है स्वदेशी OS “BharOS”, अब यूज़र्स को मिलेगी फुल प्राइवेसी, जानिए BharOS से जुडी पूरी जानकारी

OnePlus Buds Pro 2, Google के spatial ऑडियो फीचर के साथ होंगे लॉन्च

कंपनी ने आज खुलासा किया कि उसका आगामी टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स (TWS earbuds) बाजार में ऐसा पहला टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स है, जिसने एंड्राइड 13 के लिए Google के spatial ऑडियो फीचर को इस्तेमाल किया है । इस नए फीचर के कारण OnePlus Buds Pro 2 उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन multi-dimensional अनुभव प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त कंपनी का कहना है कि, Buds Pro 2 के spatial ऑडियो फीचर के कारण यूज़र्स को ‘थिएटर में पाए जाने वाले इमर्सिव मल्टी-डायमेंशनल’ ऑडियो का अनुभव प्राप्त होगा।

OnePlus Buds Pro 2 में spatial ऑडियो के अलावा, कंपनी एंड्रॉइड 13 की फास्ट पेयर सुविधा सहित अन्य एंड्रॉइड 13-आधारित सुविधाएँ भी ला रही है, जो उपयोगकर्ताओं को एक टैप में ही आस-पास के Android उपकरणों से जल्दी से कनेक्ट करने की अनुमति देती है। इसके अतिरिक्त, OnePlus Buds Pro 2 में एंड्रॉइड का ऑडियो स्विचिंग फीचर भी मिलेगा, जो टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स को एक साथ दो एंड्रॉइड डिवाइस से कनेक्ट करने में सक्षम होगा, और उनके बीच ऑडियो को मूल रूप से स्विच भी करेगा।

यह भी पढ़े :-Vivo X90 सीरीज़ के ग्लोबल वर्ज़न AnTuTu पर आये नज़र, कीमतें और फ़ीचर लीक

कंपनी ने यह भी कहा कि उन्होंने Buds Pro 2 में बीस्पोक स्टीरियो अप-मिक्सिंग एल्गोरिदम फीचर को डेवलप किया है, जो मेनस्ट्रीम के ऑडियो और वीडियो ऐप्स के लिए मल्टी डाइमेंशनल साउंड को क्रिएट करता है।

एक कार्यक्रम के दौरान Erik Kay, (एंड्राइड में Engineering VP) ने OnePlus Buds Pro 2 के सम्बन्ध में कहा, “With OnePlus integrating this new framework alongside support for Fast Pair and audio switching, we’re looking forward to adding their Buds 2 Pro Series to the Android ecosystem of connected devices that all work better together.”

OnePlus Buds Pro 2 कीमत

OnePlus Buds Pro 2 को कंपनी ने फिलहाल चीन में लॉन्च किया है और ये प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इनकी सेल 9 जनवरी से शुरू होने की बात कही गई है। इनकी कीमत 899 युआन (लगभग 11 हजार रुपये) है। कंपनी ने कहा है कि भारत में इन्हें 7 फरवरी को Cloud 11 इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus Buds Pro 2 स्पेसिफिकेशन (संभावित)

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Buds Pro 2 में 11mm और 6mm डुअल ड्राइवर होंगे। कॉल के दौरान नॉइज़ कैंसलेशन के लिए इसमें 45dB तक ANC और 3 माइक्रोफोन होंगे। कहा जाता है कि ईयरबड्स एलएचडीसी 4.0 कोडेक, स्थानिक ऑडियो और अनुकूली एएनसी का समर्थन करते हैं। ईयरबड्स से ANC ऑन होने पर 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ और ANC ऑफ होने पर 9 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है। चार्जिंग केस के साथ इसका इस्तेमाल करने पर 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। फास्ट और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने की बात करें तो इसमें आपको 10 मिनट की चार्जिंग से 3 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।

यह भी पढ़े :-OnePlus 11R की स्पेसिफिकेशन लीक, 100W चार्जिंग, Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा फोन


 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version