Home न्यूज़ OnePlus Band हुआ इंडिया में SpO2 मॉनिटर और 13 एक्सरसाइज मोड के...

OnePlus Band हुआ इंडिया में SpO2 मॉनिटर और 13 एक्सरसाइज मोड के साथ लांच, कीमत सिर्फ 2,499 रुपए

0

OnePlus ने आज इंडिया में अपने पहले स्मार्टबैंड को लांच कर दिया है जिसकी उम्मीद काफी दिनों से लगाई जा रही थी। OnePlus Band में आपको 13 एक्सरसाइज  के साथ IP68 रेटिंग भी देखने को मिलती है।

OnePlus Band के फीचर

OnePlus Band में आपको सामने की तरफ 1.1 इंच Dynamic AMOLED कलर डिस्प्ले आपको 126 x 294 पिक्सेल रेज़ोलुशन के साथ मिलती है। बैंड को बॉक्स में ब्लैक स्ट्राप के साथ पेश किया है लेकिन आप अलग से Navy Blue और Tangerine Gray स्ट्राप को भी खरीद सकते है।

कंपनी का यह पहला स्मार्टबैंड ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट सेंसर, और ज्ञरोस्कोप जैसे सेंसरों के साथ पेश किया गया है।

OnePlus Band फिटनेस के मामले में स्लीप पैटर्न, SpO2 मोनिटर, और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फिटनेस ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है। यूजर इस बैंड का इस्तेमाल OnePlus Health App के साथ कर सकते है। यह एप्लीकेशन आपके सभी फिटनेस रिकार्ड्स को दिखाती है। अभी के लिए यह सिर्फ एंड्राइड प्लेटफार्म पर इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है।

बैंड में आपको 13 एक्सरसाइज मोड के अलावा आपको IP68 सर्टिफिकेशन और 5ATM वाटर रेसिस्टेंट जैसे अच्छे फीचर का सपोर्ट भी दिया गया है। OnePlus Band में आपको 100mAh की बैटरी आपको 14 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

OnePlus Band की कीमत और उपलब्धता

बैंड की कीमत इंडिया में 2,499 रुपए रखी गयी है। इस फिटनेस बैंड को आप OnePlus.in, OnePlus Store App, Amazon, Flipkart और वनप्लस एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीद सकते है। यह बैंड 13 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version