Home अफवाहे/लीक्स लॉन्च से पहले लीक हुई भारत में लॉन्च होने वाले OnePlus 9RT...

लॉन्च से पहले लीक हुई भारत में लॉन्च होने वाले OnePlus 9RT कीमत और सेल की डिटेल

0

OnePlus 9RT कल यानि कि 14 जनवरी को भारत में दस्तक देने वाला है। लेकिन लॉन्च से पहले ही फ़ोन की कीमतें, स्टोरेज वैरिएंट और सेल की तारीख़ सम्बन्धी डिटेल लीक हो चुकी हैं। OnePlus का ये आने वाला स्मार्टफोन भी बहुत सस्ता नहीं है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गयी है और दूसरे हाई एन्ड वैरिएंट को आप 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज के साथ खरीद पाएंगे।

OnePlus 9RT में दो कलर वैरिएंट आप इस तस्वीर में देख सकते हैं। रियर पैनल पर आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एक फ़्लैश लाइट के साथ मिलता है। इसी कैमरा मॉड्यूल पर 50MP भी लिखा हुआ है। नीचे इस मिड-रेंज फ़ोन पर आपको OnePlus का लोगो नज़र आएगा। ये फ़ोन Amazon पर उपलब्ध होगा। आइये ऑफिशियल लॉन्च से पहले इसके मुख्य डिटेल जानते हैं।

ये पढ़ें: LTPO 2.0 डिस्प्ले, 80W चार्जिंग जैसे फ़ीचरों के साथ इस कीमत पर मिलेगा फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 10 Pro

ये पढ़ें: Sony WF-1000XM4 TWS भारत में LDAC ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ

OnePlus 9RT की कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जायेगा। इनमें 8GB+128GB की कीमत 42,999 रूपए और 12GB+256GB की कीमत 46,999 रूपए होगी। इस स्मार्टफोन को आप Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale) में खरीद पाएंगे। इसकी कीमत और सेल से सम्बंधित ये मुख्य डिटेल टिपस्टर योगेश ब्रार (@heyitsyogesh) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। इनके ट्वीट के अनुसार ये फ़ोन इन्हीं कीमतों पर 17 जनवरी से Amazon पर सेल के लिए आएगा।

OnePlus 9RT स्पेसिफिकेशन

OnePlus 9RT में 6.62 इंच की फुल एचडी+ Samsung E4 FLUID AMOLED डिस्प्ले आएगी और अच्छी परफॉरमेंस के लिए आपको यहां 5nm प्रोसेस तकनीक पर आधारित ओक्टा कोर Snapdragon 888 चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ परफॉरमेंस और बेहतर होगी।

ये पढ़ें: एक्सक्लूसिव: Realme 9 Pro सीरीज़ के डिज़ाइन स्केच में AMOLED डिस्प्ले, Sony सेंसर जैसे फ़ीचर लीक

OnePlus 9RT में मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। फ़ोन में सेल्फी के लिए भी आपको 16 मेगापिक्सल का ही पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा 4500mAh बैटरी के साथ फ़ोन दिन भर के कामों में आपका साथ आराम से दे सकता है। यहां 65W वार्प चार्ज फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी आएगा।

अन्य फीचरों की बात करें तो, 5G कनेक्टिविटी, ड्यूल सिम स्लॉट, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, NFC, USB टाइप-सी पोर्ट, टाइप-सी ऑडियो, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फ़ीचर भी OnePlus 9RT का हिस्सा होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version