Home अफवाहे/लीक्स OnePlus 7T Pro होगा इंडिया में 10 अक्टूबर को लांच: टीज़र हुआ...

OnePlus 7T Pro होगा इंडिया में 10 अक्टूबर को लांच: टीज़र हुआ जारी

0

पिछले महीने OnePlus ने इंडियन में मार्किट में अपने OnePlus 7-सीरीज के अपग्रेड वरिएन्त OnePlus 7T को लांच किया है। फ़ोन में आपको OnePlus 7 Pro के कुछ खास फीचर जैसे Fluid AMOLED डिस्प्ले और 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए गये है पर नौच डिस्प्ले इसको थोडा अलग बनाता है जिस वजह से यहाँ कीमत भी काफी आकर्षक देखने को मिलती है।

लेकिन वनप्लस ने हाल ही में घोषणा कर दी है की वो अपनी एक लेटेस्ट डिवाइस को 10 अक्टूबर को ग्लोबली लांच किये जाने के साथ इंडियन मार्किट में भी पेश किया जायेगा। जिसके लिए amazon india में पेज भी लाइव कर दिया गया है।

ट्वीट में कंपनी ने लिखा है कि, “‘आपको लगा हमारा इवेंट खत्म? अभी तो हमने शुरुआत की है। कुछ स्पेशल के लिए तैयार रहिए।’ तो उम्मीद के अनुसार ये डिवाइस OnePlus 7T Pro ही हो सकती अहि तो चलिएय नज़र डालते है इस फोन के आपेक्षित फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: OnePlus 7T Review – बेस्ट वनप्लस डिवाइस अंडर 40,000?

OnePlus 7T Pro के फीचर

अभी तक सामने आई जानकारी की अगर बात करें तो OnePlus 7T Pro में ऑक्टा-कोर Qualcomm स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है। वनप्लस 7टी प्रो में वार्प चार्ज 30T सपोर्ट के साथ पॉवर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।

OnePlus 7 Pro

इसके अलावा फोन में आपको Fluid AMOLED डिस्प्ले, पॉप-अप कैमरा, 48MP ट्रिपल या क्वैड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। साथ ही ये एंड्राइड 10 के साथ पेश होने वाली वन्प्लुस की दूसरी डिवाइस होगी। फ़ोन में बड़ी डिस्प्ले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगी।

OnePlus 7T की कीमत और स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

मॉडल OnePlus 7T Pro
डिस्प्ले 6.65-इंच, QHD+ (20:9); 90Hz, 402 PPI; Fluid AMOLED; गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, DCI-P3 100; HDR10+, वाटर-ड्राप नौच
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+; Adreno 640
रैम 8GB LPDDR4X
स्टोरेज 128GB/256GB; UFS 3.0
रियर कैमरा 48MP+ 12MP (टेलीफ़ोटो)+16MP (अल्ट्रावाइड)
फ्रंट कैमरा 16MP, F2.0; Sony IMX471
बैटरी 4500mAh; 30WT वार्प चार्जर
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित Oxygen OS
फिंगरप्रिंट सेंसर ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले सेंसर
अन्य USB 3.1 टाइप-C, ड्यूल nanoSIM, ड्यूल-स्टीरियो डॉल्बी अट्मोस स्पीकर, NFC
कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version