Home न्यू लांच OnePlus 6 का मिडनाइट ब्लैक वरिएन्त हुआ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज...

OnePlus 6 का मिडनाइट ब्लैक वरिएन्त हुआ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लांच; जाने कीमत

0

OnePlus 6 अभी किफायती कीमत में उपलब्ध होने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसको कंपनी ने पिछले महीने ही लांच किया था। फोन काफी लोकप्रिय साबित हुआ जिसकी लगभग 1 मिलियन यूनिट भी बिक गयी है। अब कंपनी ने डिवाइस का नया वरिएन्त लांच किया है। यह वरिएन्त मिडनाइट ब्लैक कलर में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के विकल्प के साथ लांच किया गया है।

OnePlus ने प्रेस स्टेटमेंट में कहा है की 256GB स्टोरेज वरिएन्त को इंडिया में और इंडिया में बाहर भी काफी  लोकप्रियता हासिल हुई है।

यह भी पढ़िए: Asus Zenfone 5Z होगा 4 जुलाई को इंडिया में लांच; होगा फ्लिप्कार्ट एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट

OnePlus 6 की कीमत और उपलब्धता

OnePlus 6 के 256GB मिडनाइट ब्लैक वरिएन्त की इंडिया में कीमत 43,999 रुपए रखी गयी है। यह फोन 10 जुलाई को Amazon.in और 14 जुलाई से OnePlus.in और OnePlus के ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्धता होगा। आज रात 12:00 बजे से OnePlus के मिडनाइट ब्लैक (8GB+256GB) प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हो जायेगा।

 OnePlus 6 के फीचर

नए OnePlus 6 वरिएन्त में आपको सामने की तरफ 6.29-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा। यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित OxygenOS पर रन करती हुई मिलेगी।

यह भी पढ़िए: Huawei और Honor फ़ोनों पर कैसे करे स्टॉक-एंड्राइड का इस्तेमाल

फोटोग्राफी के लिए, OnePlus 6 16MP + 20MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरा में आपको Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ड्यूल-बैंड, WiFi डायरेक्ट, DLNA, हॉटस्पॉट, ड्यूल-सिम, 3.5mm हैडफ़ोन जैक, GPS, ब्लूटूथ 5.0, और NFC भी दिया गया है। पीछे की तरफ आपको फिंगरप्रिंट सेंसर और 3300mAh की डैश चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी जाती है।

OnePlus 6 256GB मिडनाइट वरिएन्त स्पेसिफिकेशन

मॉडल OnePlus 6
डिस्प्ले 6.28-इंच ऑप्टिक AMOLED FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, Adreno 630 GPU
रैम 8GB LPDDR4x
आंतरिक स्टोरेज 256GB (UFS 2.1)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरियो आधारित Oxygen OS
प्राथमिक कैमरा 16MP (f/1.7) + 20MP (f/1.7), EIS, OIS
सेकेंडरी कैमरा 16MP, (f/2.0)
माप और भार
बैटरी 3300mAh डैश चार्जिंग सपोर्ट
अन्य ड्यूल सिम, ड्यूल बैंड 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, NFC,GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, डैश चार्जर
कीमत 43,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version