Home न्यूज़ OnePlus 6 होगा 17 मई को चीन में लांच; प्रेस इनवाइट से...

OnePlus 6 होगा 17 मई को चीन में लांच; प्रेस इनवाइट से हुआ खुलासा

0

OnePlus 6 की लांच डेट की जो जानकारी कल सामने आई थी वो अब कोई मायने नहीं रखती है क्योकि OnePlus ने आधिकारिक रूप से यह साफ़ कर दिया है की वो OnePlus 6 को कब पेश करेगी। कंपनी ने अपनी चीनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नए फ्लैगशिप फोन को 17 मई को पेश करने की घोषणा की है तथा प्रेस-इनवाइट भी रोल-आउट कर दिए है। (Read In English)

यह एक ओपन इनवाइट है जो सभी के लिए भेजा गया है। आप वेबसाइट से टिकट्स खरीद कर OnePlus 6 के लांच इवेंट का हिस्सा बन सकते है। इनवाइट में टैग लाइन दी गयी है “The Speed You Need”  इस से हम उम्मीद लगा सकते है की फोन में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 8GB रैम दी जा सकती है।

यह भी पढ़िए: Huawei P20 Lite और P20 प्रो का रिव्यु; जाने इसकी खूबियाँ और कमियाँ

कल एक जानकारी प्राप्त हुई थी की OnePlus 6 शायद से 21 मई को लांच किया जा सकता है। यह जानकारी एक मेल पर आधारित थी जो विशेष रूप से OnePlus लैब प्रोग्राम के तहत भेजा गया था जिसमे प्रतिभागी को OnePlus 5T के अपग्रेडेड वर्जन को उपयोग करना का मौका मिलना था।

OnePlus 6 के फीचर(आपेक्षित)

इतनी सारी अफवाहों, लीक्स और टीज़र से फोन से जुडी काफी जानकारी सामने आ गयी है। फोन में 6.28-इंच FHD+ डिस्प्ले 1080×2160 पिक्सेल्स रेसोलुशन और 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी जा सकती है। जैसा की OnePlus के CEO, Pete Lau ने सुनिश्चित किया है की यहाँ पर आपको Notch-डिस्प्ले और ग्लास-सैंडविच डिजाईन दिया जायेगा।

यह भी पढ़िए: Huawei P20 Lite और P20 प्रो का रिव्यु; जाने इसकी खूबियाँ और कमियाँ

उम्मीद यही है की फोन 64GB और 256GB के 2 UFS 2.1 बिल्ट-इन स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया जायेगा तथा यह एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित Oxygen OS पर रन करेगा। OnePlus 6 की बैटरी से जुडी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह साफ है की यहाँ पर डैश-चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा।

फोटोग्राफी के लिए, OnePlus 6 में ड्यूल-कैमरा सेटअप (शायद 16MP + 20MP) और 20MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

OnePlus 6 की भारत में कीमत और उपलब्धता

OnePlus 6 भारत में शायद ग्लोबल लांच होने के 1 हफ्ते के भीतर उपलब्ध हो सकता है। यह फोन Amazon विशेष होगा तथा इसकी कीमत लगभग 39,999 रुपए तय की जा सकती है।

Huawei P20 Lite और P20 प्रो का रिव्यु; जाने इसकी खूबियाँ और कमियाँ

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version